चार दिवसीय श्री गीता प्रवचन माला 19 से

धार्मिक संस्था श्रीगीता साधना सेवा समिति द्वारा 4 दिवसीय आद्यात्मिक श्री गीता प्रवचन माला का आयोजन ज्योति पार्क स्थित गीता आश्रम में आगामी 19 दिसंबर से तपोवन हरिद्वार के गीता ज्ञानेश्वर डा. स्वामी दिव्यानंद महाराज के सानिध्य में किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 07:40 PM (IST)
चार दिवसीय श्री गीता प्रवचन माला 19 से
चार दिवसीय श्री गीता प्रवचन माला 19 से

जासं, गुरुग्राम: धार्मिक संस्था श्रीगीता साधना सेवा समिति द्वारा 4 दिवसीय आध्यात्मिक श्री गीता प्रवचन माला का आयोजन ज्योति पार्क स्थित गीता आश्रम में 19 दिसंबर से तपोवन हरिद्वार के गीता ज्ञानेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। संस्था के प्रवक्ता राजेश गाबा ने बताया कि स्वामी दिव्यानंद महाराज प्रतिदिन प्रात: व सायं प्रवचन करेंगे। श्री गीता यज्ञ, श्रीगीता प्रतियोगिता, गाय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

राजेश गाबा ने बताया कि सामाजिक संस्था मंथन आई हेल्थकेयर फाउंडेशन द्वारा 21 दिसंबर को आश्रम परिसर में निशुल्क नेत्र स्क्रीनिग एंव जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी। शिविर में आने वाले रोगियों के नेत्रों की जांच डॉ. सुमित ग्रोवर, डॉ. पूनम गुप्ता व उनकी टीम द्वारा की जाएगी। रोगियों को नेत्र संबंधी रोगों से बचाव की जानकारी भी चिकित्सकों द्वारा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी