डेढ़ साल से मुख्यालय में अटकी पार्किग प्रोजेक्ट की फाइल

फोटो- 24 जीयूआर 8 - डाकखाना के नजदीक और कमान सराय पार्किग का निर्माण नहीं हुआ शुरू - तीन में से एक पार्किग का ही निर्माण कार्य चल रहा दो के लिए जमीन नहीं खाली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:54 PM (IST)
डेढ़ साल से मुख्यालय में अटकी पार्किग प्रोजेक्ट की फाइल
डेढ़ साल से मुख्यालय में अटकी पार्किग प्रोजेक्ट की फाइल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : शहर में प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से शहर के लोगों को परेशानी हो रही है। सदर बाजार के आसपास फिलहाल कोई पार्किग नहीं होने से सड़कों पर अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किग होती है। इसके चलते सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है। स्थिति ये है कि सदर बाजार में एक पार्किग का ही निर्माण कार्य चल रहा है और डाकखाना(पोस्ट आफिस) के नजदीक बनने वाली पार्किग की फाइल चंडीगढ़ में ही अटकी हुई है। इसी तरह कमान सराय में प्रस्तावित पार्किग के लिए जमीन से अतिक्रमण हटाने का इंतजार है। लोक निर्माण विभाग से नहीं मिली जमीन

सदर बाजार में पोस्ट आफिस के नजदीक लोक निर्माण विभाग की एक पुरानी बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग को तोड़कर यहां पर मल्टीलेवल पार्किग बनाई जानी है। इस पर 49 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस जमीन पर 16 पुराने पेड़ भी लगे हुए हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग को जमीन देने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन फिलहाल नगर निगम को जमीन नहीं मिली है। नगर निगम के एक्सईएन सुंदर श्योराण के मुताबिक पार्किग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से जमीन मिलने का इंतजार है। कमान सराय पार्किग भी अधर में

कमान सराय मल्टीलेवल पार्किग निर्माण पर 93 करोड़ रुपये का बजट एस्टीमेट तैयार किया गया था। वर्क अलाट होने के बाद भी यहां पर अतिक्रमण होने के चलते पार्किग निर्माण अधर में है। इसी जमीन पर कांग्रेस पार्टी का जिला कार्यालय भी बना हुआ है। इसके अलावा अन्य मकान बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी