डेबिट कार्ड बदल निकाल लिए 50 हजार रुपये

एटीएम से रकम निकालने जाएं तो अनजान व्यक्ति पर यकीन नहीं करें। अपना डेबिट कार्ड तथा पिन कोड भी किसी को नहीं बताएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 02:55 PM (IST)
डेबिट कार्ड बदल निकाल लिए 50 हजार रुपये
डेबिट कार्ड बदल निकाल लिए 50 हजार रुपये

संवाद सहयोगी, पटौदी (गुरुग्राम): एटीएम से रकम निकालने जाएं तो अनजान व्यक्ति पर यकीन नहीं करें। अपना डेबिट कार्ड तथा पिन कोड भी किसी को नहीं बताएं। सावधानी नहीं बरती तो ठगी का शिकार हो सकते हैं। मंगलवार को एक ऐसी ही घटना हुई। हेलीमंडी में एक युवती के खाते से ठग से डेबिट कार्ड बदल चार बार में 50 हजार की रकम निकाल ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झज्जर जिला के गांव लोहारी निवासी साक्षी अपने पिता दिनेश के नाम जारी पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड लेकर हेली मंडी में एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर रकम निकालने के लिए आई थी। पांच हजार की रकम निकाल वह दूसरी बार रकम निकालने लगीं तभी एक युवक आ गया और उसने कहा मुझे कैंसिल करना है। साक्षी उसके झांसे में आकर पीछे हट गईं। इसी बीच उसने साक्षी का डेबिट कार्ड बदल पीएनबी का ही डेबिट कार्ड मशीन में लगा दिया। साक्षी कुछ समझ नहीं पाई और घर जाने लगीं। रास्ते में थी तभी उनके पिता की काल आई 50 हजार की रकम क्यों निकाली है। यह सुन साक्षी को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई जब डेबिट कार्ड देखा तो बदला हुआ था। ठग ने चार बार में पचास हजार कर रकम निकाल ली थी। साक्षी ने तुरंत बैंक प्रबंधन को काल कर खाता बंद कराया और पटौदी थाने में शिकायत दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने बैंक से एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगे हैं, ताकि ठग की पहचान हो सके।

chat bot
आपका साथी