कृषि यंत्रों के लिए कल तक किसान करें आवेदन

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक आत्माराम गोदारा ने बताया कि गुरुग्राम में किसान फसल अवशेष प्रबंधन 2020-21 योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:31 PM (IST)
कृषि यंत्रों के लिए कल तक किसान करें आवेदन
कृषि यंत्रों के लिए कल तक किसान करें आवेदन

जासं, गुरुग्राम: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक आत्माराम गोदारा ने बताया कि गुरुग्राम में किसान फसल अवशेष प्रबंधन 2020-21 योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन विभागीय पोर्टल www.ड्डद्दह्मद्बद्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्डष्ह्मद्व.ष्श्रद्व पर अपलोड करना होगा। व्यक्तिगत श्रेणी में विभिन्न कृषि यंत्रों जैसे हैपी सीडर, पैडी स्ट्रा चॉपर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड ड्रिल व रिवर्सेबल एमबी प्लो आदि कृषि यंत्रों को लेकर अभी तक विभाग के पास 60 आवेदन आ चुके हैं। कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने संबंधी पात्रता को लेकर उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वही किसान ले सकता है जिसने दो वर्षो में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं लिया हो। उसके पास संबंधित जिले की पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आरसी हो।

chat bot
आपका साथी