सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाने वाला शातिर दबोचा

उसकी पहचान गांव नाथूपुर में ही किराये पर रहने वाले मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के गांव पारीपोच निवासी 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:01 PM (IST)
सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने फर्जी आधार व  वोटर कार्ड बनाने वाला शातिर दबोचा
सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाने वाला शातिर दबोचा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की गुरुग्राम टीम ने नाथूपुर इलाके में छापा मारकर फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। मौके से आरोपित को भी दबोच लिया गया। उसकी पहचान गांव नाथूपुर में ही किराये पर रहने वाले मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के गांव पारीपोच निवासी 28 वर्षीय मनोज कुमार प्रभाकर के रूप में हुई। उसके पास से एक सीपीयू, एक कलर प्रिटर, मानीटर, दो फर्जी वोटर कार्ड एवं पांच हजार रुपये बरामद किए गए।

प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक आरोपित कंप्यूटर पर असली आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड में हेर-फेर करता था। वह बिना एड्रेस प्रूफ के ही नाम व पता बदल कर फर्जी कार्ड तैयार करता था। किसी भी कार्ड के लिए वह 500 से 600 रुपये चार्ज करता था। आगे की कार्रवाई के लिए सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने उसे डीएलएफ फेज-तीन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार शाम सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की गुरुग्राम टीम के प्रभारी डीएसपी इंद्रजीत यादव को सूचना मिली थी कि गांव नाथूपुर में भारती एंड भारती कम्युनिकेशन नाम से संचालित दुकान में फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं पैन कार्ड बनाए जाते हैं। सूचना के आधार पर टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। टीम ने मौके पर मौजूद युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को दुकान का संचालक बताया। उससे आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं पैन कार्ड बनाने की अनुमति को लेकर कागजात मांगे गए लेकिन उसने कुछ भी प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। पूछताछ के मुताबिक आरोपित पिछले दो-तीन महीने से यह गोरखधंधा कर रहा था। पूछताछ में सामने आएगी काफी जानकारी

पुलिस पूछताछ में पता लगाएगी कि आरोपित ने कितने कार्ड बनाए थे, किससे उसने फर्जीवाड़ा सीखा था, कहीं पैसे देकर बांग्लादेशी या रोहिग्या ने भी तो कार्ड नहीं बनवा लिए। इनके अलावा यह भी पता करने का प्रयास किया जाएगा कि फर्जी कागजात के आधार पर कहीं मोबाइल सिम तो हासिल नहीं किए गए। जैसे ही फर्जीवाड़े की सूचना मिली, छापेमारी की गई। लोगों से भी अपील है कि वे फर्जीवाड़ा करने वालों की सूचना पुलिस को दें। ऐसे लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिस समय सूचना मिलेगी, उसी समय छापेमारी की जाएगी।

- इंद्रजीत यादव, प्रभारी व डीएसपी, सीएम फ्लाइंग स्क्वाड, गुरुग्राम

chat bot
आपका साथी