बोर्ड परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों से मांगा स्पष्टीकरण

हरियाणा भिवानी बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर प्रदर्शन को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के स्कूल प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:24 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों से मांगा स्पष्टीकरण
बोर्ड परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: हरियाणा भिवानी बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर प्रदर्शन को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के स्कूल प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी ने बताया कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले चार स्कूलों को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस भेजा गया है। इन स्कूल प्राचार्यों को खराब परीक्षा परिणाम का कारण बताना होगा। इसके बाद कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की रिपोर्ट तैयार कर विद्यालय शिक्षा निदेशालय भेजी जाएगी। इससे आगामी वर्षों में स्कूल के परिणाम को बेहतर किया जा सकेगा।

जिले के सिविल लाइंस स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय का बोर्ड का परीक्षा परिणाम 38.55 फीसद रहा। सोहना खंड के गांव हाजीपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 11.11, गांव हरचंदपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 22.13 फीसद और घामड़ोज स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 39 फीसद रहा है। इन सभी स्कूलों के प्राचार्यों को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी