नीट में यूरो ग्रुप आफ स्कूल के कई विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

नीट परीक्षा परिणाम में यूरो ग्रुप आफ स्कूल के 86 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:41 PM (IST)
नीट में यूरो ग्रुप आफ स्कूल के कई विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
नीट में यूरो ग्रुप आफ स्कूल के कई विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा परिणाम में यूरो ग्रुप आफ स्कूल के 86 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। यूरो स्कूल रेवाड़ी से 42, यूरो स्कूल कनीना से 20, यूरो स्कूल सेक्टर-37डी गुरुग्राम से 9, यूरो स्कूल सेक्टर-45 से 8, यूरो स्कूल सेक्टर-10 गुरुग्राम से 7 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव व निदेशक नितिन यादव ने सभी चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया हैं। उन्होंने बताया कि यूरो स्कूल रेवाड़ी से ललित ने 632 और ईशा सिंह ने 630 अंक लेकर यूरो ग्रुप में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यूरो स्कूल कनीना के विद्यार्थी अजय ने 604 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा यूरो स्कूल कनीना से प्रिया यादव ने 598, मनीष ने 590, वर्षा ने 589, आरजू ने 560, ललिता ने 540, प्रिती ने 536 अंक प्राप्त किए हें। यूरो स्कूल रेवाड़ी से अभिषेक ने 591, नेहा ने 590, साक्षी ने 565, अमीषा ने 537, खुशी ने 503 अंक और यूरो स्कूल गुरुग्राम से प्रियांशी ने 550 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी