उद्यमियों को भरोसा औद्योगिक नीति निर्माण में उनके सुझावों पर होगा अमल

प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति 15 अगस्त से पहले लागू हो जाएगी। इस पर उद्योग जगत की नजरें टिकी हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:45 PM (IST)
उद्यमियों को भरोसा औद्योगिक नीति निर्माण में उनके सुझावों पर होगा अमल
उद्यमियों को भरोसा औद्योगिक नीति निर्माण में उनके सुझावों पर होगा अमल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति 15 अगस्त से पहले लागू हो जाएगी। इस पर उद्योग जगत की नजरें टिकी हुई हैं। उद्यमियों का कहना है कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि प्रदेश सरकार उनके सुझावों पर जरूर अमल करेगी। बता दें कि विभिन्न औद्योगिक संगठनों की ओर से नई औद्योगिक नीति में क्या होना चाहिए इसे लेकर कई सुझाव दिए हैं। औद्योगिक नीति 2015 को लेकर भी सरकार ने उद्योग जगत से खूब सुझाव लिए थे, मगर उद्यमियों की शिकायत थी कि इन नीति में उनके सुझावों पर अमल नहीं किया गया था। इस बार ऐसा नहीं होगा इसे लेकर उद्यमी आशान्वित हैं।

आइएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, एनसीआर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और गुड़गांव चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा प्रदेश सरकार को औद्योगिक नीति के संबंध में कई प्रकार के सुझाव दिए गए हैं। औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि नीति ऐसी हो, जिसमें औद्योगिक विकास की गति तेज हो और अधिक से अधिक विदेशी निवेशक यहां उद्योग लगाने को आकर्षित हों। औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह नीति कारगर साबित होनी चाहिए।

औद्योगिक कामकाज के लिए एकल खिड़की तैयार करने की मांग की जा रही है। वहीं औद्योगिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईएसआइ अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की जा रही है। फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के महासचिव दीपक मैनी का कहना है कि जिले में सिर्फ दो ही ईएसआइ अस्पताल हैं। जो ईएसआइ में पंजीकृत श्रमिकों की तुलना में बहुत कम है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि प्रदेश सरकार अपनी नई औद्योगिक नीति के निर्माण में उद्योग जगत के सुझावों पर जरूर अमल करेगी। ऐसा होगा तो औद्योगिक बेहतरी, विस्तार, विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

पवन यादव, अध्यक्ष, आइएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मानेसर इस बात का पूरा भरोसा है कि प्रदेश सरकार जो नई औद्योगिक नीति लाने जा रही है उसमें उद्योगों की सुनी चाहिए। यह नीति ऐसी होगी, जिससे औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और मौजूदा उद्योगों को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाली होगी।

एचपी यादव, अध्यक्ष, एनसीआर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

chat bot
आपका साथी