चार घंटे बिजली आपूर्ति होगी बाधित

सेक्टर 51 स्थित 66 केवी सब स्टेशन में वार्षिक रखरखाव कार्य के कारण सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस कारण शहर के कई फीडर बंद रहेंगे और बहुत सारे इलाकों में इस दौरान बिजली नहीं रहेगी। शहर के कई इलाकों के 11 केवी फीडर में सेक्टर 51 के सब स्टेशन के बिजली की आपूर्ति होती है। बिजली निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश इंफ्रा स्पेज टावर अलोहा बानी सेक्टर 57 बेस्टेक स्पा कंट्री वाइड ऑर्किड प्रजिक्ता सेक्टर 46 मंदिर समसपुर रेल विहार और ब्लॉसम वन के 11 केवी फीडर से इस दौरान बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। इनसे संबंधित इलाके प्रभावित होगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:58 PM (IST)
चार घंटे बिजली आपूर्ति होगी बाधित
चार घंटे बिजली आपूर्ति होगी बाधित

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सेक्टर 51 स्थित 66 केवी सब-स्टेशन में वार्षिक रखरखाव कार्य के कारण सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस कारण शहर के कई फीडर बंद रहेंगे और बहुत सारे इलाकों में इस दौरान बिजली नहीं रहेगी।

शहर के कई इलाकों के 11 केवी फीडर में सेक्टर 51 के सब-स्टेशन के बिजली की आपूर्ति होती है। बिजली निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश इंफ्रा, स्पेज टावर, अलोहा, बानी, सेक्टर 57, बेस्टेक स्पा, कंट्री वाइड, ऑर्किड, प्रजिक्ता, सेक्टर 46 मंदिर, समसपुर, रेल विहार और ब्लॉसम वन के 11 केवी फीडर से इस दौरान बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। इनसे संबंधित इलाके प्रभावित होंगे। इन इलाकों में 9.30 बजे से 12.30 तक नहीं रहेगी बिजली

बिजली निगम के अधिकारियों ने सूचना दी है कि सिटी टू 11 केवी फीडर बुधवार को रखरखाव कार्यों के कारण सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक स्विच ऑफ रहेगा। इस कारण गोपाल नगर, आदर्श नगर, लाजपत नगर, मियांवाली कॉलोनी, न्यू रेलवे रोड, संजय कॉलोनी, महावीर पुरा और खेरादेवात रोड पर इस दौरान बिजली नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी