उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल के सरचार्ज माफी की योजना

जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन 30 जून से पहले बिल ना भरने की स्थिति में काट दिए गए थे उनका बिजली बिल का सरचार्ज माफ करने की योजना लागू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:52 PM (IST)
उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल के सरचार्ज माफी की योजना
उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल के सरचार्ज माफी की योजना

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन 30 जून से पहले बिल ना भरने की स्थिति में काट दिए गए थे, उनका बिजली बिल का सरचार्ज माफ करने की योजना लागू की गई है। इस योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। उपभोक्ता का बिजली बिल का सरचार्ज माफ करने के बाद जो मूल बिजली का बिल बचेगा, उसका कम से कम 25 फीसद जमा कराने पर बिजली निगम उसका कनेक्शन दोबारा जोड़ देगा। बकाया राशि को किस्तों में जमा किया जा सकता है।

जिले में बिजली निगम के दो सर्कल हैं। दोनों सर्कल में बिजली उपभोक्ताओं पर 190 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें 30 हजार उपभोक्ताओं का करीब 35 करोड़ रुपये सरचार्ज शामिल है। इस योजना में शामिल होकर 30 हजार उपभोक्ता करीब 35 करोड़ रुपये का लाभ उठा सकते हैं।

सरकार और बिजली निगम प्रबंधन ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक अच्छी योजना लागू की है। 30 जून से पहले जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए थे, उनको इस योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता 30 नवंबर तक इस योजना में शामिल हो सकते हैं।

केसी अग्रवाल, मुख्य अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (दिल्ली जोन)

सर्कल-वन

श्रेणी- उपभोक्ता- बकाया राशि (करोड़ रुपये में)- सरचार्ज

घरेलू, 8927, 36.57,9.34

गैर घरेलू, 5615, 28.48,7.27

एग्रीकल्चर, 662,1.95, 0.92

एलटी गैर घरेलू, 208, 4, 1

एचटी गैर घरेलू, 73, 9.39, 2.66

एलटी उद्योग, 848, 8.86, 1.76

एचटी उद्योग, 67, 3.13, 0.43

सर्कल-टू

श्रेणी- उपभोक्ता- बकाया राशि (करोड़ रुपये में)- सरचार्ज

घरेलू- 7739- 20.00, 2.89

गैर घरेलू- 3960- 19.41, 4.46

एग्रीकल्चर, 1036,1.79, 0.32

एलटी गैर घरेलू, 00, 00, 00

एचटी गैर घरेलू, 00, 00, 00

एलटी उद्योग, 1322, 15.57, 2.22

एचटी उद्योग, 96, 5.67, 1.30 - इनपुट : महावीर यादव

chat bot
आपका साथी