शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

जिले के शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों और महाविद्यालयों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरती गईं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:35 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले के शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों और महाविद्यालयों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरती गईं। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस मनाए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया गया। राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-नौ

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-नौ में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्यमन्यु यादव ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस मनाए जाने के बारे में बताया। संविधान के बारे में जानकारी दी और देशसेवा के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व स्टाफ उपस्थित रहे। राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14

राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डा. आरके गर्ग ने तिरंगा फहराया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह देशसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। इस दौरान महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया और उनसे सीख लेने को कहा गया। गणतंत्र दिवस मनाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व स्टाफ उपस्थित रहे। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पांच हरियाणा बटालियन के सीओ कर्नल अजय अग्रवाल ने तिरंगा फहराया। इसके बाद नेशनल कैडेट्स कोर (एनसीसी) के कैडेट्स ने अपनी प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कर्नल अजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि देशभक्ति का मतलब केवल बार्डर पर जाना ही नहीं है। लोगों को देश के अंदर रहकर भी मानवसेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। यह भी देशभक्ति ही है।

इस दौरान लाकडाउन के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी डा. सुशील सैनी, डा. संगीता शर्मा, डा. मीनाक्षी पांडेय और लीलमणि गौड़ मौजूद रहे। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा में एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) की अध्यक्ष माला और उनकी बेटी ने तिरंगा फहराया। स्कूल प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। शिक्षक हेमंत मोंगिया व अमृता ने विद्यार्थियों को देशसेवा के लिए प्रेरित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर चार-सात

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर चार-सात में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी मुकेश शर्मा व स्कूल की टापर चांदनी ने तिरंगा फहराया। स्कूल की प्राचार्य सुमन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूह गान, डंबल, पीटी और योगा की प्रस्तुतियों से देशभक्ति का संदेश दिया। समाजसेवी मुकेश शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि वह देश का भविष्य हैं। ऐसे में वह देशसेवा के लिए हमेशा आगे रहें। देश की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, बजघेड़ा

राजकीय माडल संस्कृति स्कूल बजघेड़ा में गांव की पढ़ी-लिखी हिमांशी बेटी ने तिरंगा फहराया। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजु कपूर ने विद्यार्थियों को देशसेवा के लिए तैयार रहने की सीख दी। स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों को याद किया गया। गणतंत्र दिवस मनाए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाटक की प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे। शीतला विद्या निकेतन स्कूल, मानेसर

मानेसर स्थित शीतला विद्या निकेतन स्कूल में प्रधानाचार्य सुनील यादव ने तिरंगा फहराया। उन्होंने बताया कि समाज सेविका उर्मिला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने शिक्षकों को देश की प्रगति और विकास का मुख्य बिदु बताते हुए इसी प्रकार विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने को कहा। एक अच्छे और श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण के लिए विद्यार्थियों को लगातार मेहनत करने की प्रेरणा दी। कामकाजी महिला आवास

सिविल लाइन स्थित कामकाजी महिला छात्रावास में भी तिरंगा फहराया गया। कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए बहुत ही महत्व रखता है। कोई भी भारतीय चाहे वह विदेशों में रहते हैं, इस दिन तिरंगा फहराना नहीं भूलते। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। इस मौके पर श्यामा राजपूत, मिनी गुप्ता, दीप्ति ढींडसा ज्योति, आरती, अंजली शर्मा, अंजली सिंह, मीनाक्षी समेत काफी संख्या में कामकाजी महिलाएं और स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। लेफ्टिनेट अतुल कटारिया स्कूल

लेफ्टिनेट अतुल कटारिया स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना। स्कूल की प्रधानाचार्य अंशु नाकरा ने तिरंगा फहराया। स्कूल संचालिका सुमित्रा कटारिया व कर्नल धनराज कटारिया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस मनाए जाने के बारे में बताया गया और तिरंगे के तीनों रंगों के महत्व की भी जानकारी दी गई। स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को याद किया गया। एचएसवी ग्लोबल स्कूल

एचएसवी ग्लोबल स्कूल सेक्टर-46 में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे हीरा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. पवन वत्स ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक सोहना, तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि रहे। जन जागरण मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल, जजपा के प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया, निगम पार्षद कुलदीप यादव विशिष्ठ अतिथि रहे। मुख्य व विशिष्ठ अतिथियों ने तिरंगा फहराया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि देश को आजादी बड़े संघर्ष व बलिदानों के बाद मिली है इसलिए हमें अपने बलिदानियों को हमेशा याद रखना चाहिए।

एचएसवी ग्लोबल स्कूल प्रबंधक आयुष वत्स ने बताया कि स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी ने प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल से वीरेंद्र वत्स, अतुल बजाज, प्रबंधक आयुष वत्स, स्कूल इंचार्ज निरुपमा यादव और गुड़गांव विकास मंच सचिव अजय शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी