ई-श्रम पंजीकरण को लेकर आज 18 स्थानों पर लगेगा शिविर

श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों का ई-श्रम योजना के तहत पंजीकरण कार्य लगातार जारी है। इस मामले में लोगों में जागरूकता भी बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को जिले में 18 अलग-अलग स्थानों पर अटल सेवा केंद्र द्वारा शिविर लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:07 PM (IST)
ई-श्रम पंजीकरण को लेकर आज 18 स्थानों पर लगेगा शिविर
ई-श्रम पंजीकरण को लेकर आज 18 स्थानों पर लगेगा शिविर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों का ई-श्रम योजना के तहत पंजीकरण कार्य लगातार जारी है। इस मामले में लोगों में जागरूकता भी बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को जिले में 18 अलग-अलग स्थानों पर अटल सेवा केंद्र द्वारा शिविर लगाया जाएगा।

इस बात की जानकारी जिला प्रबंधक विकास पूनिया ने दी। उन्होंने बताया कि जिन 18 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे उनमें सेक्टर-चार/पांच चौक, डुंडाहेड़ा हनुमान मंदिर, सेक्टर-27, झाड़सा, सेक्टर-45 चौक, ब्रिस्टल चौक, भूतेश्वर मंदिर, जल विहार, रेल विहार, मेफिल्ड गार्डन, नाहरपुर ग्राम सचिवालय, बंद कालोनी सोहना, दमदमा, पटौदी के शेरपुर तथा बलेवा ग्राम सचिवालय, भोड़ाकलां, हेलीमंडी, फरुखनगर के वार्ड नंबर-11,12, तीन तथा चार शामिल हैं।

विकास पूनिया ने बताया कि ई-श्रम योजना के तहत जिले में 492 अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति इन शिविरों के अलावा, अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी ई-श्रम योजना के तहत अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति स्वयं भी ई-श्रम पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://www.द्गह्यद्धह्मड्डद्व.द्दश्र1.द्बठ्ठ/ पर जाकर भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

बता दें कि योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों, खेतिहर श्रमिक, दिहाड़ी श्रमिक, बढ़ई, प्रवासी मजदूर, मनरेगा वर्कर्स, घरेलू कामगार, दूध बेचने वाले, बिजली मिस्त्री, रेहड़ी पटरी वाले, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, कारीगर, बुनकर, प्लंबर, मिड-डे-मील वर्कर आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा वह ईएसआइसी व ईपीएफओ का सदस्य नहीं होना चाहिए और न ही आयकरदाता होना चाहिए। पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति के पास जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा मोबाइल नंबर (जो आधार से लिक हो) होना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी