आरडी बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं दी तो डीटीपी कराएगा एफआइआर दर्ज

आरडी सिटी कालोनी में रजिस्ट्री न होने से परेशान आवंटियों की शिकायत पर टाउन एंड कंट्री प्लानिग के जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने आरडी प्रबंधन को स्मरण पत्र लिखकर जल्द से जल्द सारा रिकार्ड डीटीपी कार्यालय को मुहैया कराने के निर्देश दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 08:39 PM (IST)
आरडी बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं दी तो 
डीटीपी कराएगा एफआइआर दर्ज
आरडी बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं दी तो डीटीपी कराएगा एफआइआर दर्ज

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम: आरडी सिटी कालोनी में रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान आवंटियों की शिकायत पर टाउन एंड कंट्री प्लानिग के जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने आरडी प्रबंधन को स्मरण पत्र लिखकर जल्द से जल्द सारा रिकार्ड डीटीपी कार्यालय को मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। यदि रिकार्ड नहीं जमा कराया तो एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

डीटीपी प्लानिग आरएस बाठ की तरफ से प्रबंध निदेशक आरडी सिटी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि फरवरी 2020 में शिकायत निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने आरडी सिटी के जिन आवंटियों ने अपनी बकाया राशि की अदायगी कर दी है उनकी रजिस्ट्री तुरन्त प्रभाव से कराने के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि आरडी सिटी के 100 से अधिक आवंटियों ने बिल्डर प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्री न करने को लेकर सीएम विडो पर शिकायत दर्ज कराई थी, यह मामला फरवरी की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कष्ट निवारण समिति में भी उठा था। इसके बाद 3 मार्च की बैठक की कार्रवाई के रिकार्ड के अनुसार आरडी बिल्डर प्रबंधन को पत्र लिखकर सभी आवंटियों की रजिस्ट्री मांगी गई थी लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोविड के चलते स्टाफ न आने का हवाला देकर रिकार्ड नहीं दिया गया, अब फिर से डीटीपी प्लानिग की तरफ से प्रबंधन को पत्र लिखकर जिन लोगों ने अपनी बकाया राशि नहीं जमा कराई है, उनकी सूची जल्द से जल्द डीटीपी कार्यालय को मुहैया कराने के निर्देश दिए है। आरडी सिटी के जिन आवंटियों की रजिस्ट्री नहीं हुई है, वह लगातार शिकायत कर रहे है, मुख्यमंत्री की कष्ट निवारण समिति में भी मामला उठ चुका है। बिल्डर को पत्र लिखकर रिकार्ड मांगा है, यदि अब जानकारी नहीं दी गई तो सीधा एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

- आरएस बाठ, डीटीपी प्लानिग, गुरुग्राम

chat bot
आपका साथी