जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता

इसमें जिले के सभी खंडों से 24 स्कूलों केसेक्टर चार सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से विज्ञान विषय पर ¨नबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 113 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल की प्राचार्य सुमन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:03 PM (IST)
जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता
जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सेक्टर चार सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से जिले के सभी खंडों से 24 स्कूलों की विज्ञान विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 113 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल की प्राचार्य सुमन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसके लिए विद्यार्थियों को पांच विषय दिए गए। भावी विकास हेतु प्रौद्योगिकी का प्रयोग, सामान्य जन में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास, वैज्ञानिक संप्रेषण आधुनिकीकरण एवं ग्रामीण विकास की नींव, अपोषित आहार की बढ़ती संस्कृति तथा पर्यावरण प्रदूषण महाविनाश विषय पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रकट किए। प्रतियोगिता के लिए एक घंटे का समय और शब्द सीमा निर्धारित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी, गुरुग्राम दिनेश शास्त्री ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दस प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी