उपायुक्त की अपील, कांवड़ लेने हरिद्वार न जाएं श्रद्धालु

उपायुक्त अमित खत्री ने स्थानीय श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वह कांवड़ लेने हरिद्वार नहीं जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:56 PM (IST)
उपायुक्त की अपील, कांवड़ 
लेने हरिद्वार न जाएं श्रद्धालु
उपायुक्त की अपील, कांवड़ लेने हरिद्वार न जाएं श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला उपायुक्त अमित खत्री ने स्थानीय श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह कांवड़ लेने हरिद्वार न जाएं। हर साल हरिद्वार में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले को इस बार उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। इसके बावजूद यदि कोई श्रद्धालु वहां जाता है तो उसके खिलाफ उत्तराखंड सरकार कार्रवाई करेगी। साथ ही उसे वहां 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

उपायुक्त द्वारा बुधवार को यह अपील जनहित को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कांवड़ लेने के लिए उत्तराखंड जाता है तो उस पर वहां कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसे क्वारंटाइन में रखने का भी खर्च उसी से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी राज्य की सीमा पर यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के किसी भी जिले का कोई व्यक्ति हरिद्वार कांवड़ लेने न जाए। ऐसा प्रयास करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी।

chat bot
आपका साथी