भारतीयों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा डरे थे अमेरिकी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गत वर्ष मार्च महीने में भारत में लाकडाउन लगाया गया था। घर की चार दीवारी में रहते हुए इंटरनेट मीडिया भावनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम बना था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:17 PM (IST)
भारतीयों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा डरे थे अमेरिकी
भारतीयों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा डरे थे अमेरिकी

संजीव कुमार मिश्र, नई दिल्ली

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गत वर्ष मार्च महीने में भारत में लाकडाउन लगाया गया था। घर की चार दीवारी में रहते हुए इंटरनेट मीडिया भावनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम बना था। डीयू के गणित विभाग और डा भीमराव अंबेडकर कालेज के सोशल वर्क विभाग के शोधकर्ताओं ने ट्विटर पर किए गए ट्वीट का विश्लेषण किया। शोधकर्ताओं ने गुस्सा, डर, खुशी और गम वाले ट्वीट को अलग अलग वर्गीकृत किया। पाया कि भारतीयों के मुकाबले अमेरिकी कोरोना संक्रमण से ज्यादा डरे, सहमे थे। डा भीमराव अंबेडकर कालेज के सोशल वर्क विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा विष्णु मोहन दास ने बताया कि गत वर्ष मार्च एवं अप्रैल महीने के एक-एक हफ्ते के दौरान किए गए नौ लाख से अधिक ट्वीट का विश्लेषण किया गया। गुस्से का इजहार करने वाले ट्वीट युवाओं ने ज्यादा किए थे। यह शोध हाल ही में इंटरनेशनल जर्नल आफ रिसेंट एडवांस इन साइकोलाजी एंड साइकोथैरपी में प्रकाशित हुआ है। मार्च 2020 में किए गए ट्वीट

गुस्से का इजहार करते ट्वीट--62,473

डर ----2,33,307

खुशी का इजहार करते---74,453

गम का इजहार करते--77,238 अप्रैल 2020 में किए गए ट्वीट का विश्लेषण

गुस्सा--63,382

डर--2,53,050

खुशी--69,699

गम वाले ट्वीट--67,544 ऐसे ट्वीट जिनसे गम परिलक्षित हुआ (टाप 5 देश)

मार्च माह

अमेरिका--36,651

यूके--12,623

भारत--5113

कनाडा--4447

नाइजीरिया---2005 अप्रैल में गम का इजहार करते ट्वीट करने वाले टाप 5 देश

अमेरिका--28,077

यूके--10,079

भारत--5934

कनाडा--5797

आस्ट्रेलिया--3942 ऐसे ट्वीट जिनसे भय परिलक्षित हुआ(टाप 5 देश)

मार्च--

अमेरिका---1,10,077

यूके--31,079

भारत--19,876

कनाडा--12,828

नाइजीरिया--6311 ऐसे ट्वीट जिनसे भय परिलक्षित हुआ(टाप 5 देश)

अप्रैल

अमेरिका---1,06,499

यूके--32,233

भारत--28,299

कनाडा--21,092

नाइजीरिया--14,536 ऐसे ट्वीट जिनसे गुस्सा परिलक्षित हुआ (टाप 5 देश)

मार्च

अमेरिका--30,151

यूके--8202

कनाडा--3851

भारत--5433

नाइजीरिया--1754 ऐसे ट्वीट जिनसे गुस्सा परिलक्षित हुआ (टाप 5 देश)

अप्रैल--

अमेरिका--26,922

यूके--8346

भारत--6348

आस्ट्रेलिया--3520

कनाडा--5767 इन हैशटैग से किए गए सर्वाधिक ट्वीट

कोरोना वायरस, कोरोना वायरस पैनेडेमिक, शारीरिक दूरी, लाकडाउन, स्टे होम, कोविड, क्वारंटीन, चीन, वायरस, कोविड आदि। इन्होने किया शोध

- डा सरला भारद्वाज (गणित विभाग, डीयू)

- नेहा सिंह--सहायक प्रोफेसर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, गुरू गोबिद सिंह इंद्रप्रस्थ विवि।

- डा विष्णु मोहन दास--एसोसिएट प्रोफेसर, डा भीमराव अम्बेडकर कालेज।

chat bot
आपका साथी