लॉ कॉलेज में स्नातक कोर्सो में 14 तक कर सकेंगे आवेदन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के सेक्टर-40 स्थित सेंटर फॉर प्रोफशनल एंड एलाइड स्टडीज (लॉ कॉलेज) में सत्र 2020-21 के तहत विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:35 PM (IST)
लॉ कॉलेज में स्नातक कोर्सो में 14 तक कर सकेंगे आवेदन
लॉ कॉलेज में स्नातक कोर्सो में 14 तक कर सकेंगे आवेदन

जासं, गुरुग्राम: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के सेक्टर-40 स्थित सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (लॉ कॉलेज) में सत्र 2020-21 के तहत विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। लॉ कॉलेज की निदेशिका प्रो. संतोष नांदल ने बताया कि स्नातक कोर्सों में आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त से बढ़ाकर 14 अगस्त कर दी गई है। इसके अलावा स्नातकोत्तर कोर्सों की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 14 अगस्त है।

कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन किया गया है। विद्यार्थी एमबीए पांच वर्ष में 60 सीटें, बीए एलएलबी ऑनर्स पांच वर्ष में 240 सीटें, एमबीए दो वर्ष में 180 सीटें, एलएलबी ऑनर्स तीन वर्ष में 120 सीटें और एलएलएम प्रात: व सांध्यकाल में 30-30 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त तक कर सकते हैं। इसके बाद की सभी दाखिला प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन की जाएंगी। दाखिला संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क बनाई गई है।

chat bot
आपका साथी