'राष्ट्रगान, देश का मान' मर्चेडाइज हुआ लांच

दैनिक जागरण के राष्ट्रगान देश का मान मर्चेंडाइज बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण के गुरुग्राम कार्यालय में लांच हुआ। यह इसका चौथा संस्करण है। इस मौके पर काफी मग टी-शर्ट और कैप मास्क लांच किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:28 PM (IST)
'राष्ट्रगान, देश का मान' मर्चेडाइज हुआ लांच
'राष्ट्रगान, देश का मान' मर्चेडाइज हुआ लांच

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दैनिक जागरण के 'राष्ट्रगान देश का मान' मर्चेंडाइज बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण के गुरुग्राम कार्यालय में लांच हुआ। यह इसका चौथा संस्करण है। इस मौके पर काफी मग, टी-शर्ट और कैप, मास्क, लांच किए गए। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) का भव्य समारोह दिल्ली-एनसीआर के 26 स्थानों पर एक साथ आयोजन किया जाएगा। इस समारोह को लेकर साइबर सिटी के लोगों में भारी उत्साह है। लांच कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। हर साल की तरह 'राष्ट्रगान देश का मान' गुरुग्राम में तीन स्थानों पर किया जा रहा है। कार्यक्रम न्यू कालोनी स्थित जितेंद्र बहल पार्क, लेडी फ्लोंरेंस कान्वेंट स्कूल बसई रोड तथा सेक्टर चौदह स्थित आरडब्ल्यूए चिल्ड्रेंस पार्क में आयोजित होंगे।

गुरुग्राम कार्यालय में लांच मर्चेंडाइज के दौरान अथ आयुर्धाम: के एमडी व मशहूर आयुर्वेद चिकित्सक परमेश्वर अरोड़ा, सिटी स्पांसर 51 इंटरनेशनल के सीईओ अक्षय सरदाना, सामाजिक संगठन कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल व नवीन गोयल, गुड़गांव फ्लोर्स के एमडी कुलदीप जाखड़, मुकेश शर्मा (बाली पंडित), लेडी फ्लोंरेंस कान्वेंट स्कूल बसई रोड की प्रिसिपल निधि भल्ला, सेक्टर चौदह आरडब्ल्यूए एडहाक कमेटी के समन्वयक व अधिवक्ता प्रवीण अग्रवाल मौजूद रहे।

लांचिग के मौके पर डा. परमेश्वर अरोड़ा ने कहा कि दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम काफी शानदार है। इससे लोगों में राष्ट्र के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना का संचार होता है। वहीं कैनविन फाउंडेशन के डीपी गोयल व नवीन गोयल ने कहा कि अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति दैनिक जागरण हमेशा सजग रहता है। यह सभी के अनुकरणीय है। मुकेश शर्मा 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया' गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

chat bot
आपका साथी