अपराध: बीच-बचाव करने पर चाकू से हमला

एक युवक को बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया। मारपीट करने वालों ने उनके ऊपर ही चाकू से हमला कर दिया। एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:34 PM (IST)
अपराध: बीच-बचाव करने पर चाकू से हमला
अपराध: बीच-बचाव करने पर चाकू से हमला

जासं, गुरुग्राम : एक युवक को बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया। मारपीट करने वालों ने उनके ऊपर ही चाकू से हमला कर दिया। एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत के मुताबिक जल विहार कालोनी में किराये पर रहने वाले मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के गांव गोबरहा निवासी रवि 18 अक्टूबर की रात नजदीक ही दुकान से सामान लेने पहुंचे थे। रास्ते में जल विहार कालोनी में ही रह रहा ललित मिल गया। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। रवि ने कमरे पर आकर अपने चाचा गंगाराम को सारी बता बताई। इसी बीच कमरे पर ललित एक अन्य दोस्त के साथ पहुंच गया और झगड़ा करने लगा। बीच-बचाव करने के लिए जब उनके बहनोई उमानंद सामने आए तो युवकों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से वह गिर गए। इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। गाड़ी में लगी आग

जासं, गुरुग्राम: गांव सिरहौल निवासी सतीश ने अपनी अल्टो कार 15 अक्टूबर की रात घर के सामने खड़ी की थी। देर रात देखा तो कार में आग लगी हुई थी। पानी डालकर आग को बुझाया। अपने स्तर पर ही आसपास पता किया, लेकिन किसने आग लगाई थी, इस बारे में कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी। मंगलवार शाम उन्होंने सेक्टर-18 थाने में इस बारे में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पर्स झपटकर फरार

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-51 में किराये पर रह रहीं हरप्रीत कौर 18 अक्टूबर की शाम झाड़सा चौक स्थित पेट्रोल पंप से अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाकर घर लौट रही थीं। इफको चौक फ्लाईओवर पर जैसे ही पहुंचीं वैसे ही बाइक सवार दो युवक पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल, ड्राइविग लाइसेंस सहित कई अन्य सामान थे। शिकायत के आधार पर सेक्टर-18 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कार्ड बदलकर निकाले पैसे

जासं, गुरुग्राम: ओम नगर में किराये पर रहने वाले प्रियांशु राज नगर स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। वहीं तीन युवक खड़े थे। उन्होंने बातों में उलझाकर कार्ड बदल लिया। पिन नंबर भी पता कर लिया। इसका पता तब चला जब उनके मोबाइल पर 67 हजार रुपये निकाले जाने के मैसेज आए। शिकायत के आधार पर शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी