अपराध की खबरें: ट्रक से भैंस व कटड़े बरामद

खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक खड़े एक ट्रक में स्थानीय थाना पुलिस को 12 भैंस व सात कटड़े मिले। चालक एवं साथ में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:29 PM (IST)
अपराध की खबरें: ट्रक से भैंस व कटड़े बरामद
अपराध की खबरें: ट्रक से भैंस व कटड़े बरामद

जासं, गुरुग्राम: खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक खड़े एक ट्रक में स्थानीय थाना पुलिस को 12 भैंस व सात कटड़े मिले। चालक एवं साथ में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इसके बाद पशुओं को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक की पहचान राजस्थान के झुंझनू जिले के गांव ढाणी निवासी धर्मपाल एवं साथ बैठे व्यक्ति की पहचान झुंझनू के ही रहने वाले जुबेर खान के रूप में की गई। जुबेर खान ने स्वयं को पशुओं का व्यापारी बताया। पुलिस को ट्रक में पशुओं को भरकर मानेसर की तरफ दिल्ली ले जाने की सूचना हिमांशु नामक युवक ने दी थी। सेक्टर-31 में घर में चोरी

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-31 निवासी प्रीति जैन इस साल जनवरी से ही कोविड-19 की वजह से अपने सेक्टर-40 इलाके में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं। रविवार को पड़ोसी ने बताया कि उनके घर के बाहर दो युवक खड़े थे। इस पर वह सोमवार सुबह अपने मकान पर पहुंचीं तो देखा कि कमरों में सामान बिखरा था। बेडरूम की खिड़की टूटी हुई थी। अलमारी से सोने, चांदी एवं हीरे के सभी आभूषणों के साथ ही नगदी भी गायब थी। शिकायत के आधार पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कार्यालय में चोरी

जासं, गुरुग्राम: शीतला कालोनी निवासी सत्यप्रकाश शीतला माता रोड स्थित एक कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि रविवार को कंपनी के कार्यालय से एक लैपटाप, 30 हजार रुपये के साथ ही दो कारों की चाबी चोरी हो गई। शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी