अपराध की खबरें: ढाबे पर हंगामे की जांच शुरू

गांव झाड़सा के नजदीक संचालित ढाबे पर कार सवार तीन युवकों द्वारा हंगामा किए जाने के मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल ने शुरू कर दी है। मंगलवार रात कार से तीन युवक ढाबे पर पहुंचे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:50 PM (IST)
अपराध की खबरें: ढाबे पर हंगामे की जांच शुरू
अपराध की खबरें: ढाबे पर हंगामे की जांच शुरू

जासं, गुरुग्राम: गांव झाड़सा के नजदीक संचालित ढाबे पर कार सवार तीन युवकों द्वारा हंगामा किए जाने के मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल ने शुरू कर दी है। मंगलवार रात कार से तीन युवक ढाबे पर पहुंचे थे। एक पुलिस की वर्दी में था। तीनों ने अपने आपको एक सरकारी जांच एजेंसी का सदस्य बताया था। तीनों ने न केवल शराब पी थी बल्कि खाना भी खाया था। जब संचालक ने बिल चुकाने के लिए कहा तो पुलिस की वर्दी पहने युवक ने रिवाल्वर तानते हुए धमकाया था। इस बात की शिकायत संचालक ने पुलिस आयुक्त केके राव से बुधवार को कर दी। शिकायत सामने आते ही उन्होंने जांच की जिम्मेदारी सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल को सौंप दी।सूत्र बताते हैं कि तीन में दो की पहचान हो चुकी है। तीसरे की पहचान की जा रही है। लूट के दो आरोपित गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम : मारपीट कर आटो रिक्शा, मोबाइल एवं नगदी लुटने की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच की डीएलएफ फेज-चार टीम ने बुधवार शाम हीरो होंडा चौक के नजदीक से गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान भीमगढ़ खेड़ी में रहने वाले मूल रूप से पंजाब के लुधियाना निवासी मंजीत एवं गांव गढ़ी हरसरू में रह रहे मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के गांव सुरैया निवासी दीपक उर्फ मुन्ना के रूप में की गई। उनके कब्जे से लूटा गया आटो रिक्शा भी बरामद कर लिया गया। इसी साल पांच अप्रैल को शीतला कालोनी में रह रहे विचार कुमार के साथ लूट की वारदात हुई थी। सेक्टर-पांच मार्केट के नजदीक से तीन युवक आटो रिक्शा, मोबाइल एवं नगदी लृूटकर फरार हो गए थे। कार से शराब बरामद

जासं, गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच की सेक्टर-10 टीम ने 11 पेटी शराब के साथ एक युवक को बुधवार शाम सेक्टर-14 इलाके से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव टिकली में किराये पर रह रहे मूल रूप से राजस्थान के झुंझनू जिले के गांव खटखड़ निवासी आजाद के रूप में की गई। शराब स्कार्पियो से बरामद की गई। अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच की सेक्टर-31 टीम ने एक युवक को अवैध हथियार (पिस्टल) के साथ बुधवार शाम गांव बंधवाड़ी से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान स्थानीय निवासी अमित उर्फ रघु के रूप में की गई।

chat bot
आपका साथी