अपराध की खबरें: चालक ने दिया धोखा

चालक संजय ने 16 जुलाई को एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर मालिक के खाते से 12500 रुपये निकाल लिए। यही नहीं कार्ड मांगने पर देने से इन्कार कर दिया। शिकायत के आधार पर पालम विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:59 PM (IST)
अपराध की खबरें: चालक ने दिया धोखा
अपराध की खबरें: चालक ने दिया धोखा

जासं, गुरुग्राम: पालम विहार निवासी आकाश कुमार ने संजय कुमार नामक युवक को ड्राइवर आन डिमांड नामक कंपनी के माध्यम से नौकरी पर रखा था। किसी बात पर विवाद होने की वजह से 17 अप्रैल को उन्होंने उसे नौकरी से हटा दिया था। जब वह काम पर था तो कार में पेट्रोल डलवाने के लिए उसे आकाश ने एक एटीएम कार्ड दे रखा था। नौकरी से हटने के बाद उसने कार्ड लौटाया नहीं। कोरोना संकट की वजह से कार्ड नहीं मांग पाए। इस बीच उसने एक महीने की एडवांस सैलरी मांगी जबकि आकाश ने उसका पूरा हिसाब कर रखा था। इसके बाद भी 16 जुलाई को एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर संजय ने उनके खाते से 12,500 रुपये निकाल लिए। यही नहीं कार्ड मांगने पर देने से इन्कार कर दिया। शिकायत के आधार पर पालम विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घर से 15 लाख रुपये लेकर चालक फरार

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-23ए निवासी कारोबारी पवन कुमार ने जींद निवासी कर्मवीर को ड्राइवर की नौकरी पर रख रखा था। 26 जुलाई को उन्होंने उसे घर से पैसे लाने के लिए भेजा था। घर जाकर उसने उनकी पत्नी से 15 लाख रुपये के पैकेट लेकर चला लेकिन कार्यालय में नहीं पहुंचा। काफी देर तक जब वह नहीं आया फिर उन्होंने उसे फोन किया तो बंद आ रहा था। फिर पता चला कि वह गाड़ी घर पर खड़ी करके चाबी घरेलू सहायक को देकर फरार हो गया। पालम विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ट्रांसपोर्टर पर हमला

जासं, गुरुग्राम: साउथ सिटी निवासी विनोद कुमार ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। वह 26 जुलाई को गांव समसपुर अपने दोस्त नीरज के कार्यालय में पहुंचे थे। वहां नीरज के साथ उनके एक अन्य जानकार राजीव थी थे। उसी दौरान मनोज नामक युवक का फोन राजीव के पास आया। वह विनोद को न केवल फोन पर ही गालियां देने लगा बल्कि कुछ देर बाद नीरज के कार्यालय में पहुंच गया। आते ही चाकू से उनके ऊपर हमला कर दिया। हाथ में चाकू लगा। छाती पर भी हमला किया। शोर होने पर यह कहते हुए चला गया कि यदि पुलिस को शिकायत दी तो जान से मार देंगे। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक पहले भी मनोज से विनोद का किसी बात पर विवाद हुआ था। तब उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी थी। इसी रंजिश में हमला किया। शिकायत के आधार पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कार से शीशा तोड़कर चोरी

जासं, गुरुग्राम : गांव खांडसा निवासी प्रवेश अंजना 26 जुलाई की शाम सेक्टर-28 स्थित जनप्रतिनिधि अपार्टमेंट में जानकार से मिलने गए थे। उन्होंने अपनी कार सर्विस लेन में खड़ी की थी। अपार्टमेंट से जब बाहर निकले तो कार के एक साइड का शीशा टूटा हुआ था। अंदर देखा तो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस सहित कई जरूरी कागजात एवं पांच हजार रुपये भी गायब थे। शिकायत के आधार पर चकरपुर पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी