अपराध की खबरें: कैंटर की टक्कर से युवक की मौत

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजस्थान से दिल्ली सब्जी ले जा रही पिकअप और कैंटर में टक्कर होने से घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया। मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:24 PM (IST)
अपराध की खबरें: कैंटर की टक्कर से युवक की मौत
अपराध की खबरें: कैंटर की टक्कर से युवक की मौत

जासं, मानेसर: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजस्थान से दिल्ली सब्जी ले जा रही पिकअप और कैंटर में टक्कर होने से घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया। राजस्थान के टोंक जिले दतवास महाराज कंवरपुरा निवासी रामकेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने भतीजे मुकेश के साथ अपनी पिकअप में राजस्थान से दिल्ली जा रहे थे। जब मानेसर स्थित फौजी ढाबा के नजदीक पहुंचे तो उनके आगे एक कैंटर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। फौजी ढाबा के नजदीक सड़क पर एक अन्य पिकअप खड़ी थी जिसके चालक ने न तो इंडिकेटर जला रखे थे और न ही रिफ्लेक्टर थे। ऐसे में केंटर चालक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे उनकी पिकअप पीछे से कैंटर से टकरा गई। हादसे में मुकेश घायल हो गया जिसने अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया। मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक पर चाकू से हमला

जासं, गुरुग्राम: गोपाल नगर निवासी अमन कुमार रेहड़ियों पर लाइट की बैट्री सप्लाई करने का काम करते हैं। 26 जुलाई की शाम वह रेलवे रोड पर चर्च के नजदीक फ्रूट की रेहड़ियों पर बैट्री सप्लाई करने पहुंचे थे। वहां पर पहले वीर उर्फ पाठे, उसका छोटा भाई सिगु व उसके छह दोस्त खड़े थे। सभी ने अमन से कहा कि यह उनका इलाका है। दोबारा दिखाई मत दियो। यहां पर बैट्री की सप्लाई वही लोग करेंगे। इसके बाद सभी ने अमन के ऊपर लाठी व चाकू से हमला बोल दिया। उनके घायल होकर गिरने के बाद बोले कि दोबारा आया तो जान से मार देंगे, यह कहते हुए सभी चले गए। सभी ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। न्यू कालोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घर में चोरी

जासं, गुरुग्राम: डीएलएफ फेज-तीन निवासी नरोत्तम शर्मा दो महीने पहले परिवार सहित गुरुग्राम से बाहर गए हुए थे। 24 जुलाई को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर वह गुरुग्राम पहुंचे तो देखा कि सभी कमरे खुले हुए थे। अंदर देखा तो सोने एवं चांदी के सभी आभूषणों के साथ ही 70 हजार रुपये भी अलमारी से गायब थे। यही नहीं बच्चों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं रजिस्ट्री की कापी भी गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी