अपराध की खबरें: झपटमारी का आरोपित गिरफ्तार

बाइक पर सवार होकर मोबाइल की झपटमारी करने के एक आरोपित को क्राइम ब्रांच की मानेसर टीम ने शनिवार शाम मानेसर बस स्टैंड के नजदीक से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव गवालदा निवासी तसलीम के रूप में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:01 PM (IST)
अपराध की खबरें: झपटमारी का आरोपित गिरफ्तार
अपराध की खबरें: झपटमारी का आरोपित गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम: बाइक पर सवार होकर मोबाइल की झपटमारी करने के एक आरोपित को क्राइम ब्रांच की मानेसर टीम ने शनिवार शाम मानेसर बस स्टैंड के नजदीक से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव गवालदा निवासी तसलीम के रूप में की गई। उसके पास से छीना गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया। इसी महीने 16 जुलाई को सेक्टर-46 निवासी दीपक ने मोबाइल झपटमारी की शिकायत दी थी। शराब की तस्करी

जासं, गुरुग्राम : अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री करने के आरोप में शनिवार शाम दो युवक अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किए गए। क्राइम ब्रांच की सेक्टर-10 टीम ने गांव बढ़ा में किराये पर रह रहे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव जमालपुर निवासी रघुराज को सेक्टर-83 इलाके से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पांच पेटी शराब बरामद की गई। इधर, क्राइम ब्रांच की सेक्टर-10 टीम ने गांव सिरहौल निवासी शेखर को भी पांच पेटी शराब के साथ उसके गांव से ही गिरफ्तार किया। जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

जासं, गुरुग्राम : नगर निगम द्वारा तोड़फोड़ करने को लेकर दौलताबाद फ्लाईओवर के नजदीक रोड जाम करने वाले राहुल, देव कुमार एवं कमलेश सहित कई अन्य के खिलाफ राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सभी की पहचान शुरू कर दी गई है। जाम की वजह से अन्य लोगों को काफी परेशानी हुई थी। 24 जुलाई को नगर निगम ने इलाके में तोड़फोड़ अभियान चलाया था। उसके खिलाफ लोगों ने जाम लगा दिया था।

जान से मारने की धमकी

जासं, गुरुग्राम: गांव गाडौली में किराये पर रह रही मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। वह 24 जुलाई की शाम कंपनी से छुट्टी होने पर घर लौट रही थी। उसी दौरान स्थानीय निवासी एक युवक मिल गया और बोला कि तेरा भाई कहां है। इस बात की जानकारी युवती ने अपनी मां को दी। मां जब युवक से पूछताछ करने पहुंची तो उसने न केवल मारपीट की बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया। जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एलएलबी कराने के नाम पर ठगी

जासं, गुरुग्राम : अर्जुन नगर निवासी अरविद वर्मा द्वारा सेक्टर-14 निवासी केएस यादव से 45 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी एलएलबी कराने के नाम पर की गई। केएस यादव सेक्टर-14 स्थित कल्याण एसोसिएट के कार्यालय में गत वर्ष मार्च महीने के दौरान पहुंचे थे। वहीं पर बात ही बात में उन्होंने एलएलबी करने की बात कर दी। इस पर वहां मौजूद अरविद वर्मा ने कहा कि उसका राजस्थान में संस्थान है। वह एलएलबी करा देगा। इसके लिए फिलहाल 45 हजार रुपये देने होंगे। पैसे देने के बाद न ही एडमिशन कराया और न ही अब पैसे दे रहा है। शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आफिस में लगा दी आग

जासं, गुरुग्राम : गांव घोषगढ़ निवासी अजय ने गांव में अपना आफिस बना रखा है। शनिवार देर रात उनके आफिस में न केवल तोड़फोड़ की गई बल्कि उसमें आग भी लगा दी गई। कुछ सामान गायब भी कर दिए गए। उन्हें गांव के ही चिन्नू, सचिन सहित कई अन्य युवकों के ऊपर शक है। शिकायत के आधार पर जमालपुर पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कैब चालक की लापरवाही

जासं, गुरुग्राम : सेक्टर-25 इलाके के एक होटल में रह रहे मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी अर्पित अपने दोस्तों के साथ 23 जुलाई की रात एक रेस्टोरेंट में जाने के लिए कैब बुक की थी। कैब में वह बैठ ही रहे कि चालक ने गाड़ी स्पीड में बढ़ा दी। इससे वह घसीटते हुए काफी दूर तक चले गए। इसी बीच से आ रही पजेरो उनके ऊपर चढ़ गई। इससे उनके पैर में काफी चोट आई है। दोस्तों ने उन्हें नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत के आधार पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चोरी का आरोपित गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम : आटो रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देने के एक आरोपित को क्राइम ब्रांच की सेक्टर-10 टीम ने शनिवार शाम द्वारका एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शीतला कालोनी निवासी पवन कुमार के रूप में की गई। उसके कब्जे से चोरी किया गया आटो रिक्शा व एक मोबाइल भी बरामद किया गया। पिछले महीने 30 जून को लक्ष्मण विहार पल्व दास ने आटो रिक्शा चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी