अपराध की खबरें: कच्ची शराब बरामद

क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को बुधवार शाम 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गांव बंधवाड़ी से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान स्थानीय निवासी नवीन के रूप में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:27 PM (IST)
अपराध की खबरें: कच्ची शराब बरामद
अपराध की खबरें: कच्ची शराब बरामद

जासं, गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को बुधवार शाम 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गांव बंधवाड़ी से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान स्थानीय निवासी नवीन के रूप में की गई। वह पहाड़ी इलाके से एक प्लास्टिक की बोतल में शराब लेकर आ रहा था। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी इलाके में पहुंचे और उसे दबोच लिया। हालांकि उसने भागने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। भागते वक्त पत्थर पर ठोकर लगने से गिर गया था। बता दें कि इससे पहले भी बंधवाड़ी की पहाड़ी में कच्ची शराब बनाने की शिकायत सामने आ चुकी है। चोरी का आरोपित पकड़ा गया

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-46 स्थित एक होटल में मंगलवार रात चोरी करने के इरादे से एक युवक घुस गया था। उसी समय होटल के सहायक प्रबंधक नरवीर ने देख लिया। उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव मदाक निवासी मनोज के रूप में की गई। बाद में उसे सेक्टर-50 थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। घर में चोरी

जासं, गुरुग्राम : गांव डूंडाहेड़ा में किराये पर रहने वाले मूल रूप से बिहार के सारण जिले के गांव मदारपुर निवासी सुनील कुमार एक आटोमोबाइल कंपनी में काम करते हैं। वह 12 जून की रात ड्यूटी पर चले गए थे। सुबह जब लौटे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। अंदर देखा तो अलमारी से सोने एवं चांदी के सभी आभूषण, एटीएम कार्ड के साथ ही 13 हजार रुपये भी गायब थे। बाद में एटीएम से तीन बार में 25 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। शिकायत के आधार पर उद्योग विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी