अपराध की खबरें: कंपनी के पूर्व प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप

एसएस सप्लाई चेन साल्यूशंस नामक कंपनी ने कंपनी के पूर्व प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:48 PM (IST)
अपराध की खबरें: कंपनी के पूर्व प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप
अपराध की खबरें: कंपनी के पूर्व प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप

संस, बादशाहपुर: एसएस सप्लाई चेन साल्यूशंस नामक कंपनी ने कंपनी के पूर्व प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी का कार्यालय सोहना रोड स्थित वाटिका बिजनेस पार्क में है। कंपनी के प्रतिनिधि पंकज झा ने आरोप लगाया कि 2013 में अमरजीत नामक व्यक्ति को कंपनी में बतौर सहायक प्रबंधक भर्ती किया गया था। अमरजीत के पास कंपनी के व्यापार संबंधी सभी डाटा और महत्वपूर्ण जानकारियां थी। अमरजीत ने कंपनी के डाटा का फायदा उठाकर अपनी कंपनी तैयार कर ली और उसके माध्यम से अपना कारोबार शुरू कर दिया। कंपनी में काम लेने पर मारपीट करने का आरोप

संस, बादशाहपुर: ट्रियोटैब टेक्नोलाजी कंपनी के निदेशक रवि ने पाम ड्राइव सोसायटी में काम करने को लेकर तीन युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। निदेशक की शिकायत पर बादशाहपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रियोटैब टेक्नोलाजी ने सेक्टर-66 स्थित पाम ड्राइव सोसायटी में वेस्ट मैनेजमेंट का काम 16 अप्रैल से शुरू किया है। 20 अप्रैल को जब वे सोसायटी में कामकाज देखने के बाद लौट रहे थे तो वाटिका चौक पर तीन युवकों ने उनकी कार रोक ली और हमला कर दिया। रवि इस्लामपुर गांव में रहते हैं। रवि ने मारपीट करने वाले तीनों युवकों के नाम कादरपुर का रोहित और अंकित व बादशाहपुर का राहुल बताया है। गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को मंगलवार शाम एक किलो 50 ग्राम गांजा के साथ पचगांव चौक के नजदीक से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मूल रूप से उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव कुंजनपाल निवासी रफीक के रूप में की गई। पूछताछ में बताया कि उसने गांजा अपने एक जानकार से खरीदा था। वह आगे पुड़िया बनाकर बेचता था।

सरकारी संपत्ति का नुकसान

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-38 इलाके में स्टारलाइट टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा बिना अनुमति के ही इफको चौक के नजदीक जियो कंपनी की इंटरनेट फाइबर केबल डालने का मामला सामने आया है। केबल डालने से सड़क खराब हो गई है। इस बारे में नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता राहुल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवकों के साथ मारपीट

जासं, गुरुग्राम: गांव कासन अमित कुमार अपने रिश्तेदार कुणाल के साथ रविवार शाम घाटी के नजदीक बाजार में गए थे। वहां पर भीड़ देख कुणाल खड़े हो गए थे। उसी दौरान गांव कासन निवासी दिवान एवं रवि ने कुणाल को धक्का दे दिया। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही अमित अपने जानकार मोनू के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दिवान एवं रवि के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए थे। फिर सभी ने मिलकर अमित एवं मोनू के साथ भी मारपीट की। यही नहीं घर पर भी आकर अमित व उनके भाई के साथ युवकों ने न केवल मारपीट की बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। आइएमटी मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी