ग्राहकों से लाखों रुपये लेकर सेल्समैन फरार

आर्या टाटा मोटर्स के सेल्समैन राकेश सिंह तंवर द्वारा ग्राहकों से सात लाख रुपये से अधिक लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। सेल्स मैनेजर संदीप गहलोत की शिकायत डीएलएफ फेज-एक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 05:32 PM (IST)
ग्राहकों से लाखों रुपये लेकर सेल्समैन फरार
ग्राहकों से लाखों रुपये लेकर सेल्समैन फरार

जासं, गुरुग्राम: आर्या टाटा मोटर्स के सेल्समैन राकेश सिंह तंवर द्वारा ग्राहकों से सात लाख रुपये से अधिक लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। सेल्स मैनेजर संदीप गहलोत की शिकायत डीएलएफ फेज-एक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सेल्स मैनेजर संदीप गहलोत का कहना है कि फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ निवासी सेल्समैन राकेश ने पांच ग्राहकों से पैसे लेकर अपने निजी खाते में जमा करा लिया। अनिमेश दास से 4,34,000 रुपये, मेला राम से 2,2,000 रुपये, साक्षी वर्मा से 20 हजार, प्रियम सक्सेना से 39 हजार एवं संदीप कुमार से 10 हजार रुपये लिए गए। पता तब चला जब ग्राहक अपनी गाड़ी की डिलीवरी लेने के लिए पहुंचे। बता दें कि आया टाटा मोटर्स का शोरूम गोल्फ कोर्स रोड स्थित डीटी मेगा माल में है।

नौकरी छोड़ने के बाद भी लेता रहे पैसे

जासं, गुरुग्राम: बैंक के लिए पैसे कलेक्शन करने वाली एक निजी कंपनी में चार मार्च तक राजेंद्र पार्क निवासी आशुतोष ने फील्ड एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया था। इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी। बाद में वह बिना कंपनी को बताए ग्राहकों से पैसे लेकर अपने निजी खाते में जमा कराने लगा। जब कंपनी के निदेशक अजय सिंह बोकन को पता चला कि तो उन्होंने आशुतोष से कहा कि पैसे कंपनी के खाते में जमा करा दो। इस पर उसने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर अजय सिंह बोकन ने सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सिर पर बोतल से हमला

जासं, गुरुग्राम: गांव बसई निवासी आशीष 22 नवंबर की रात अपने जीजा नवीन के साथ बैठकर खाना खा रहे थे। उसी दौरान अमित नामक युवक पहुंचा और नवीन के साथ गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर अमित ने शराब की बोतल से नवीन के सिर पर हमला कर दिया। इससे उन्हें काफी चोट आई। आशीष को भी जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मोबाइल की झपटमारी

जासं, गुरुग्राम: मियावाली कालोनी निवासी विरेंद्र कुमार एचडीएफसी बैंक की गोल्फ कोर्स रोड शाखा में कार्यरत हैं। 22 नवंबर की शाम वह सेक्टर-12ए की सड़क से फोन पर बात करते हुए घर की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पीछे से पहुंचे और मोबाइल झपटकर फरार हो गए। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच की डीएलएफ फेज-चार टीम ने एक युवक को मंगलवार शाम दो किलो गांजा के साथ सेक्टर-56 थाना इलाके में मछली मार्केट के नजदीक से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के गांव कौरइया निवासी कलीम अंसारी के रूप में की गई।

chat bot
आपका साथी