अपराध संक्षिप्त

साइबर सिटी में धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:45 PM (IST)
अपराध संक्षिप्त
अपराध संक्षिप्त

बातों में उलझाकर एटीएम बदला

जासं, गुरुग्राम : साइबर सिटी में धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं। बृहस्पतिवार शाम भी एक वारदात हुई। बिनौला स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाली रितु देवी एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंची थीं। उसी समय दो युवक पहुंच गए। दोनों ने उन्हें बातों में उलझा दिया। इसी बीच एक ने एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में खाते से 27 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस तरह की शिकायतों को देखते हुए पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वे अपना एटीएम कार्ड किसी को न दें, न ही पिन कोड बताएं। यदि कोई आपको बातों में उलझा रहा है तो समझ जाएं कि वह आपका कार्ड बदल सकता है। इसके बाद भी कुछ लोग जालसाजों के जाल में फंस जाते हैं। कर्मचारी पर चोरी का आरोप

जासं, गुरुग्राम : गांव जमालपुर में अमेजन कंपनी का वेयरहाउस है। कंपनी के अधिकारी तुषार ने जब 15 अक्टूबर को जांच की तो तीन मोबाइल नहीं मिले। छानबीन से पता चला कि कंपनी के ही कर्मचारी शिव प्रकाश ने चोरी की है। शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जुआ खेलने के आठ आरोपित गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 की टीम ने अलग-अलग इलाकों से बृहस्पतिवार शाम जुआ खेलने के आरोप में आठ युवकों को गिरफ्तार किया। चार युवकों को कादीपुर इलाके से गिरफ्तार किया। उनकी पहचान गांव कादीपुर निवासी अहमद, प्रमोद, हीरा नगर निवासी मुस्तकीन एवं अतीक के रूप में की गई। उनके पास 53,520 रुपये मिले। इसी तरह चार युवकों को ज्योति पार्क इलाके से गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान अर्जुन नगर निवासी संजय, न्यू कालोनी निवासी संजय, तिलक एवं भारत के रूप में की गई। सट्टा लगाते सात युवक गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम : राजस्थान रायल्स व सनराइज हैदराबाद के बीच चल रहे आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते सात युवकों को क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर की टीम ने बृहस्पतिवार शाम सेक्टर-40 इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान पंजाब के अमरोहा निवासी गुरुविदर व अंकुर, उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद निवासी अंकुर, गुरुग्राम के गांव झाड़सा निवासी संदीप, योगेश, गांव सिलोखरा निवासी पुनीत एवं सेक्टर-40 निवासी शुभम के रूप में की गई।

chat bot
आपका साथी