छह साल पहले गुम बच्चे को स्वजनों से मिलवाया

गुरुग्राम पुलिस में गठित गुमशुदा शाखा ने छह साल पहले गुम हुए एक बच्चे को ढूंढकर उनके स्वजनों के हवाले कर दिया। बच्चा दिल्ली के वसंतकुंज इलाके से लापता हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:19 PM (IST)
छह साल पहले गुम बच्चे को स्वजनों से मिलवाया
छह साल पहले गुम बच्चे को स्वजनों से मिलवाया

जासं, गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस में गठित गुमशुदा शाखा ने छह साल पहले गुम हुए एक बच्चे को ढूंढकर उनके स्वजनों के हवाले कर दिया। बच्चा दिल्ली के वसंतकुंज इलाके से लापता हुआ था। बच्चा नरसिंहपुर स्थित दीप उद्यान केयर नामक शेल्टर होम में रह रहा था। वह अपने नाम के अलावा कुछ नहीं जानता था। बच्चे की फोटो से मिलान करने के बाद स्वजनों को सूचना दी गई। दिल्ली के वसंतकुंज थाने में वर्ष 2014 के दौरान गुमशुदा का मामला दर्ज किया गया था। जब बच्चा गुम हुआ था उस समय उसकी उम्र तीन साल थी। बच्चे के मिलने के बाद स्वजनों ने गुरुग्राम पुलिस का आभार जताया। बता दें कि पुलिस आयुक्त केके राव ने पिछले महीने गुमशुदा शाखा का गठन किया है ताकि गुमशुदा बच्चों की तलाश तेजी से हो सके। शराब की तस्करी

जासं, गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच फरुखनगर की टीम ने एक युवक को अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री करने के आरोप में बुधवार शाम डाबोदा मोड़ से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान फरुखनगर के वार्ड नंबर-तीन निवासी गौरव के रूप में की गई। उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब की 26 बोतल बरामद की गई। अवैध निर्माण करने की शिकायत

जासं, गुरुग्राम: नगर निगम द्वारा सतगुरु फार्म में जिन अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया था। उनकी सील तोड़कर निर्माण करने का मामला सामने आया है। नगर निगम की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर रणबीर, ओमप्रकाश, राहुल, अनिल, राकेश, सुमित एवं ईश्वर के खिलाफ पालम विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम ने एक युवक को बुधवार शाम सेक्टर-10ए थाना इलाके से देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान सरस्वती एन्क्लेव निवासी अमन के रूप में की गई।

chat bot
आपका साथी