पूर्व सैनिक के प्लॉट पर कब्जा

उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी व सेवानिवृत्त सुबेदार डालचंद का 200 गज का प्लॉट गुरुग्राम के रवि नगर इलाके में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:05 PM (IST)
पूर्व सैनिक के प्लॉट पर कब्जा
पूर्व सैनिक के प्लॉट पर कब्जा

जासं, गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सेवानिवृत सूबेदार डालचंद का 200 गज का प्लॉट गुरुग्राम के रवि नगर इलाके में है। 100 गज में कमरे बने हुए हैं। 100 गज खाली है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रवि नगर के ही रहने वाले उमेश कुमार ने उनके मकान व प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उनके कमरे में रहने वाले लोगों से 30 से 35 हजार रुपये किराये के रूप में वसूल रहा है। लगभग 10 साल से अवैध कब्जा है। शिकायत के आधार पर सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खेतों पर कब्जा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

जासं, गुरुग्राम: गांव बालियावास निवासी सूबेदार मेजर (रिटा.) जगदीश कुमार पुलिस व सीएम विडो में शिकायत देकर गांव के ही एक व्यक्ति पर खेतों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया कि वह सेना में थे और वर्ष 1991 उनके बच्चे तथा भाई छोटे थे। तभी उनकी मिल्कियत वाली 11 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज गांव के ही एक व्यक्ति ने बना लिए थे, जबकि अभी तक वह उक्त जमीन पर बुआई करते आए हैं। दस दिन पहले एक व्यक्ति ने उनके खेतों में बोई फसल पर ट्रैक्टर चला जुताई करा दी। जमीन को वह अपनी बता रहा है। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने भी मदद नहीं की। जिसके आरोपित व्यक्ति के हौसले बुलंद हैं और वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

chat bot
आपका साथी