केबल डालने के लिए की खोदाई से पानी, सीवर लाइन क्षतिगस्त, मामला दर्ज

मशीन से खोदाई करते वक्त एजेंसी के कर्मियों द्वारा बरती लापरवाही से मकान नंबर 167 208 203 204 206 230 694 और 311 के पास से गुजर रही पेयजल तथा सीवर लाइन टूट गई हैं। गली में सीवर तथा पेयजल लाइन का पानी भर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:53 PM (IST)
केबल डालने के लिए की खोदाई से पानी,  सीवर लाइन क्षतिगस्त, मामला दर्ज
केबल डालने के लिए की खोदाई से पानी, सीवर लाइन क्षतिगस्त, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल के लिए भूमिगत लाइन बिछाने वाली एजेंसी की लापरवाही से सेक्टर सत्रह में कई घरों के पास पेयजल तथा सीवर लाइन क्षतिगस्त हो गई। मशीन से खोदाई करते वक्त एजेंसी के कर्मियों द्वारा बरती लापरवाही से मकान नंबर 167, 208, 203, 204, 206, 230, 694 और 311 के पास से गुजर रही पेयजल तथा सीवर लाइन टूट गई हैं। गली में सीवर तथा पेयजल लाइन का पानी भर रहा है। परेशान लोगों ने नगर निगम के कार्यालय पर जाकर शिकायत दर्ज करा नाराजगी जताई तो नगर निगम के अभियंता की ओर से एजेंसी के अधिकारियों को नामजद करते हुए सेक्टर 18 थाने में बुधवार को एफआइआर दर्ज कराई गई।

मुख्य अभियंता की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि 21 अक्टूबर को एजेंसी को इस शर्त पर लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई थी कि किसी तरह का नुकसान नहीं हो। इसके बाद भी खोदाई के समय पानी,सीवर लाइल तोड़ दी गई। लोगों को परेशानी हुई तो बार-बार कहने के बाद भी प्रोजेक्ट देख रहे रमाकांत पाठक व राजीव से पाइप लाइन को सही नहीं कराया। दोनों लोगों की उदासीनता तथा जिम्मेदारी से विमुख रहने के चलते लोगों को परेशानी होने के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भी नुकसान हुआ है। हत्या की वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद

संवाददाता, धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर-छह में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित पति से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और फरारी के दौरान प्रयोग की गई कार बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए मंगलवार को अदालत से रिमांड पर लिया था।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बोहड़ा कलां निवासी सतबीर सिंह बीएसएनएल से सेवानिवृत्त है और वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ यहां के सेक्टर-छह में रहता था। घरेलू विवाद में सतबीर ने 16 नवंबर की रात को अपनी पत्नी राजबाला की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने मृतक राजबाला के भाई नरेश की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने सोमवार की शाम आरोपित सतबीर को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को अदालत से रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित से वारदात में प्रयुक्त चाकू और कार बरामद कर ली है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी