व्यावसायिक गतिविधि चलाने पर मेफील्ड गार्डन में मकान सील

नगर योजनाकार विभाग की एन्फोर्समेंट टीम ने मंगलवार को मेफील्ड गार्डन कालोनी में एक रिहायशी मकान में चल रही व्यावसायिक गतिविधि को लेकर सीलिग की कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:28 PM (IST)
व्यावसायिक गतिविधि चलाने पर 
मेफील्ड गार्डन में मकान सील
व्यावसायिक गतिविधि चलाने पर मेफील्ड गार्डन में मकान सील

संवाद सहयोगी नया गुरुग्राम: नगर योजनाकार विभाग की एन्फोर्समेंट टीम ने मंगलवार को मेफील्ड गार्डन कालोनी में एक रिहायशी मकान में चल रही व्यावसायिक गतिविधि को लेकर सीलिग की कार्रवाई की। विभाग के पास गतिविधि को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। मकान में स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार फ्लोर बने हुए हैं। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के समीप स्थित इस मकान की स्टिल्ट पार्किंग में कपड़ों का शोरूम और बुटीक चलाया जा रहा था। पहले और द्वितीय मंजिल पर कपड़े और जूते का शोरूम खोल दिया। तीसरे और चौथे फ्लोर पर व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए विज्ञापन लगाए थे। दुकानदार और कर्मचारियों को बाहर निकालकर व्यावसायिक गतिविधियों को सील कर दिया गया।

डीटीपीई आरएस बाठ का कहना हैं कि रिहायशी कालोनी में व्यावसायिक गतिविधियां नियमों के विरुद्ध हैं। इसी के चलते मकान सील किया गया। जल्द ही मकान मालिक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी