भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, जेपी नड्डा भी वर्चुअल जुड़ेंगे

भाजपा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बृहस्पतिवार को चौपाल बैंक्वेट हाल में होगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश की सह प्रभारी अन्नपूर्णा दिल्ली से आनलाइन जुड़ेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:18 PM (IST)
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, जेपी नड्डा भी वर्चुअल जुड़ेंगे
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, जेपी नड्डा भी वर्चुअल जुड़ेंगे

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: भाजपा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बृहस्पतिवार को चौपाल बैंक्वेट हाल में होगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश की सह प्रभारी अन्नपूर्णा दिल्ली से आनलाइन जुड़ेंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, खेल मंत्री संदीप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री रविद्र राजू पंचकूला से बैठक में वर्चुअल जुड़ेंगे। नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद पहली बार हो रही वर्चुअल और एक्चुअल कार्यसमिति बैठक के लिए जिला की टीम तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।

पलवल से विधायक व गुरुग्राम के प्रभारी दीपक मंगला ने कार्यसमिति की बैठक की जानकारी पत्रकार वार्ता में दी। दीपक मंगला ने बताया कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक चौपाल बैंक्वेट हाल में होगी। बैठक में चार सत्र होंगे। कोरोना को देखते हुए बैठक में वर्चुअल तथा एक्चुअल मिश्रण होगा। कार्यकर्ता तथा नेता छह विभिन्न जगहों से बैठक में जुड़ेंगे। पूरी कार्यसमिति को छह क्लस्टर में विभाजित किया गया। गुरुग्राम क्लस्टर में गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद से सूचीबद्ध कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहेंगे। व्यवस्था प्रमुख के नाते करनाल से सांसद संजय भाटिया देखेंगे।

तैयारियों का जायजा लेने के लिए करनाल के सांसद संजय भाटिया, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री महेश यादव, मनीष गाडोली, सह मीडिया प्रभारी नीरज यादव, जितेंद्र चौहान, निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निगम पार्षद कुलदीप यादव, मीडिया प्रभारी अजीत यादव, सोनाली मित्रा, ज्योति डेंबला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी बैंक्वेट हाल पहुंचे। जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी