झपटमारों ने महिला से छीनी चेन

यहां के चिल्ड प्वाइंट के पास से एक महिला के गले से बदमाश सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। सोहना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार देर रात मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:00 PM (IST)
झपटमारों ने महिला से छीनी चेन
झपटमारों ने महिला से छीनी चेन

जासं, सोहना: यहां के चिल्ड प्वाइंट के पास से एक महिला के गले से बदमाश सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। सोहना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार देर रात मामला दर्ज कर लिया है। नाइनेक्स सिटी सेक्टर 76 में रहने वाली कुसुम किसी काम से मंगलवार को सोहना गई थीं। दोपहर एक बजे जब वह चिल्ड प्वाइंट के पास थीं तभी एक बाइक पर दो युवक पास से गुजरे। कुछ दूर जाकर बाइक रुक गई। जब कुसुम बाइक के करीब पहुंची तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने कुसुम के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गए। महिला के शोर मचाने पर कुछ लोग बदमाशों के पीछे भी दौड़े, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। अवैध पिस्टल के साथ युवक पकड़ा गया

संस, फरुखनगर: अपराध शाखा टीम फरुखनगर ने गांव जोनियावास मोड़ से एक लड़के को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित कौशल जोनियावास गांव का ही रहने वाला है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मंगलवार शाम पुलिस टीम गश्त कर रही थी। कौशल पुलिस कर्मियों को देख छिपने का प्रयास करने लगा शक होने पर उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से केसी पिस्टल मिली। गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच मानेसर की टीम ने गांव नाथूपुर से सुनील नामक युवक को साढ़े छह किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के बेला थाना क्षेत्र के गांव बरहा देवी कर रहने वाला है। वह गांव नाथूपुर में रह रहा था। पूछताछ में सुनील ने कबूला कि वह दिल्ली में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति से गांजा खरीदकर करीब डेढ़ साल से यहां की स्लम बस्ती में जाकर बेचता है। सुनील उन साइट पर पुड़िया बना बेचता था जहां पर दूसरे राज्यों के श्रमिक अधिक संख्या में काम करते हैं। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर डीएलएफ फेज थ्री थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी