20 एकड़ में कट रही तीन अवैध कालोनियों में निर्माण गिराए गए

नगर योजनाकार विभाग के डीटीपीई ने पटौदी व भोंडसी में अलग-अलग जगहों पर कट रही तीन अवैध कालोनियों में तोड़-फोड़ अभियान चलाया। यह कालोनियां लगभग 20 एकड़ में विकसित की जा रही थीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:25 PM (IST)
20 एकड़  में कट रही तीन अवैध 
कालोनियों में निर्माण गिराए गए
20 एकड़ में कट रही तीन अवैध कालोनियों में निर्माण गिराए गए

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम: नगर योजनाकार विभाग के डीटीपीई ने पटौदी व भोंडसी में अलग-अलग जगहों पर कट रही तीन अवैध कालोनियों में तोड़-फोड़ अभियान चलाया। यह कालोनियां लगभग 20 एकड़ में विकसित की जा रही थीं। इसके अलावा पटौदी में अन्य स्थान पर लगभग 10 दुकानें अवैध निर्माण से बनाई जा रही थी। उसे भी गिरा दिया गया। भोंडसी में विकसित होनी शुरू हुई थी कालोनी

भोंडसी में कट रही 10 एकड़ में अवैध कालोनी में डीटीपीई की टीम ने दो जेसीबी और 50 पुलिस बल की मदद से तोड़-फोड़ अभियान चलाया। इस दौरान एक निर्माणधीन स्ट्रक्चर तोड़ा गया और रोड नेटवर्क को भी उखाड़ दिया गया। अभी कालोनी विकसित होने के स्तर पर थी। पटौदी में दो कालोनियों पर हुई कार्रवाई

पटौदी में 10 एकड़ में दो अवैध कालोनियां विकसित हो रही थी। 150 पुलिस बल और दो जेसीबी की मदद से लगभग 25 डीपीसी, सात स्ट्रक्चर पर बुलडोजर चलाया गया। कालोनी में बनाए गए रोड नेटवर्क को भी उखाड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान कालोनी विकसित करने वाले डेवलपर की तरफ से विरोध भी किया गया लेकिन एन्फोर्समेंट टीम ने संतोषजनक कार्रवाई पूरी की। पटौदी में दो कालोनियां और भोंडसी में एक कालोनी में तोड़-फोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध कालोनियों में निवेश न करने को लेकर भी जागरूक किया और उक्त कालोनियों में जनसूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दे दिए गए है। अवैध कालोनियों में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

आरएस बाठ, डीटीपीई, योजनाकार विभाग

chat bot
आपका साथी