गोल्फकोर्स रोड के अंडरपासों में जलभराव न होने देने के लिए किए गए इंतजाम

बीते साल बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से गोल्फकोर्स रोड के अंडरपास डूब गए और खराब ड्रेनेज सिस्टम के लिए विदेशों तक गुरुग्राम का नाम सुर्खियों में छा गया था। ऐसा इस बार न हो इसके लिए नगर निगम ने गोल्फकोर्स रोड के आस-पास दर्जनों नालों की साफ-सफाई बरसाती पानी के निकास और संचयन की समुचित व्यवस्था पर काम किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:33 PM (IST)
गोल्फकोर्स रोड के अंडरपासों में जलभराव  न होने देने के लिए किए गए इंतजाम
गोल्फकोर्स रोड के अंडरपासों में जलभराव न होने देने के लिए किए गए इंतजाम

गौरव सिगला, नया गुरुग्राम

बीते साल बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से गोल्फकोर्स रोड के अंडरपास डूब गए और खराब ड्रेनेज सिस्टम के लिए विदेशों तक गुरुग्राम का नाम सुर्खियों में छा गया था। ऐसा इस बार न हो इसके लिए नगर निगम ने गोल्फकोर्स रोड के आस-पास दर्जनों नालों की साफ-सफाई, बरसाती पानी के निकास और संचयन की समुचित व्यवस्था पर काम किया गया। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बार गोल्फकोर्स रोड के अंडरपासों में जलभराव नहीं होगा। अतिरिक्त निगम आयुक्त जसप्रीत कौर की निगरानी में कार्यकारी अभियंता तुषार यादव और जूनियर इंजीनियर हरिकिशन मौके पर यह सारा देख रहे हैं।

सेक्टर-42 नाले में किए इंतजाम

सेक्टर-42 स्थित सड़क से लगता नाला गोल्फकोर्स रोड और कल्वर्ट से होता हुआ सेक्टर-43, चक्करपुर बंध स्थित लेग-टू में पूरी सफाई कर जोड़ दिया गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर नाले में गोल्फकोर्स रोड तक कुल चार चेक डैम बनाए गए है जिससे कि बरसाती पानी को संचय कर भू-जल रिचार्ज किया जा सके और अतिरिक्त पानी होने पर नाले के जरिये सीधा लेग-2 में चला जाए जो बादशाहपुर ड्रेन से जुडी हुई है। पहाड़ और सड़क के पानी को नालों तक पहुंचाने के लिए हर सौ मीटर पर वाटर चैनल और बडे़ स्पीड ब्रेकर भी बना दिए गए हैं। हीरो-होंड चौक पर भी जलभराव से मिलेगी राहत

नालों में पानी जाने से लेग-2 में पानी का दबाव कम होगा जिससे सेक्टर-27, 28, 42 व बादशाहपुर ड्रेन में पानी नहीं जाएगा। इससे ड्रेन ओवरफ्लो नहीं होगी और हीरो-होंडा चौक पर भी जलभराव से राहत मिलेगी। जेनपेक्ट चौक नाले का काम भी लगभग पूरा

फरीदाबाद रोड से डीएलएफ फेज पांच जेनपेक्ट चौक तक आ रहे नाले की सफाई लगभग पूरी हो गई है। चौक से लेकर पारस अस्पताल तक जा रहे नाले की सफाई जोरों पर है। इसमें भी गोल्फ ग्रीन के पास चेक डैम बनाया गया जिससे कि पानी का संचयन हो सके और आगे नाले में पानी जाने की स्थिति ही न बने। गोल्फकोर्स रोड सेक्टर-53-54 अंडरपास के पास नालों की सफाई

सेक्टर-53-54 मेट्रो स्टेशन के नजदीक पहाड़ की तरफ से तीन रास्तों से नालों में पानी आता है। यह नाला गोल्फकोर्स रोड के नीचे कल्वर्ट से होता हुआ वजीराबाद जोहड़ तक जाता है, इसकी सफाई पूरी हो गई है। इसमें लगभग आठ चैक डैम बनाए गए ताकि नालों में ही पानी संचय हो सके। यहां पर गोल्फकोर्स रोड से भी दो वाटर चैनल बनाए गए है ताकि सड़क का पानी भी नाले में जा सके। सेक्टर-55, 56 चौक पर भी जलभराव से मिलेगी राहत

पहाड़ से शुरू होकर अंसल यूनिवर्सिटी, एआइटी चौक और गोल्फकोर्स रोड पर कल्वर्ट के माध्यम से सेक्टर-56 और फिर सेक्टर-57 कोश्त नाले होते हुए बादशाहपुर ड्रेन में मिलता है। इसकी सफाई पूरी करा दी गई है। सेक्टर-55 स्थित नाले हिस्से में एक चेक डैम बना गया है।

नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर के दिशा-निर्देश पर जोन तीन के गोल्फकोर्स रोड के साथ लगते बरसाती नालों की सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। शेष बचा कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। नये गुरुग्राम के अधिकाश इलाकों में इस बार जलभराव की स्थिति पर काबू पाया जा सकेगा। बीते सप्ताह नगर निगम आयुक्त ने भी पूरा काम का निरीक्षण कर जायजा लिया था।

तुषार यादव, कार्यकारी अभियंता, जोन तीन, नगर निगम

chat bot
आपका साथी