बाबा साहेब के विचार आज भी समस्त समाज के लिए प्रासंगिक : जरावता

डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बुधवार को पटौदी में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता व अन्य भाजपा नेताओं ने वार्ड नंबर तीन स्थित आंबेडकर भवन पहुंचकर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:42 PM (IST)
बाबा साहेब के विचार आज भी समस्त समाज के लिए प्रासंगिक : जरावता
बाबा साहेब के विचार आज भी समस्त समाज के लिए प्रासंगिक : जरावता

संवाद सहयोगी, पटौदी: डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बुधवार को पटौदी में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता व अन्य भाजपा नेताओं ने वार्ड नंबर तीन स्थित आंबेडकर भवन पहुंचकर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि देश को असली आजादी आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान लागू होने के बाद ही मिली व हर व्यक्ति को वोट का अधिकार मिला जिससे वह अपना जनप्रतिनिधि चुन सके।

इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पहलवान दलीप सिंह छिल्लर, भाजपा जिला मंत्री प्रदीप जैलदार राजपुरिया, जिला पार्षद भूपेंद्र पलासोली, जिला पार्षद विजय पाल शंटी, नगर पालिकाध्यक्ष चंद्रभान सहगल, भाजपा के हेलीमंडी मंडलाध्यक्ष अभय चौहान, महामंत्री मनबीर सिंह शेरपुरिया, मानेसर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव, अनिल पहलवान, मास्टर सुरेंद्र सिंह चौहान, दीप यादव, कृष्ण लाल यादव, रवि चौहान, यशबीर यादव, पार्षद मनोज, महेंद्र अनिल यादव, श्रीपाल चौहान, अधिवक्ता राहुल यादव, रामकृष्ण यादव, अंबेडकर सभा के अध्यक्ष सूरजभान तथा शिवकुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। शाम को डा. भीमराव आंबेडकर सभा के तत्वावधान में नगर भर में एक शोभायात्रा भी निकाली गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।

बादशाहपुर में वाल्मीकि चौपाल पर हुआ कार्यक्रम

गांव बादशाहपुर में वाल्मीकि चौपाल पर भाजपा एससी मोर्चा के जिला महामंत्री ने आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मनोज जिदल, नरेश नीमवाल, कोमल चौधरी, संजू मुंडोतिया, शेर सिंह नीमवाल, सुरेश कांगड़ा, चरण सिंह, नवल सिंह नीमवाल, प्रताप सिंह, अमित निराला, नरेश निराला, चमन निराला, मुकेश के अलावा काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। टीकली गांव में बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था

सामाजिक संस्था सामाजिक जनचेतना के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। सामाजिक जनचेतना में अंबेडकर जयंती के अवसर पर बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्यक्रम शुरू किया। इस अवसर पर मिस्त्री लाल बौद्ध, रविन्दर कुमार बौद्ध , बबिता नंबरदार, रण सिंह, अनूप, हंसराज, उमेश, भरत, कर्मवीर, जितेन्द्र वर्मा, विजय, राजेश, बलवान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गांव कंहई में धूमधाम से मनाई जयंती

गांव कंहई की चौपाल में भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीचंद गुप्ता मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को एक सही दिशा दी है। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लिए काम किया। हमे उनके बताए रास्ते में चलने की जरूरत है। इस मौके पर अनिल यादव, सरस्वती मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, मंडल महामंत्री अशोक ड़बास सहित कई लोग मौजूद रहे।

नई बस्ती में आयोजित जयंती समारोह में भाजपा नेता व समाजसेवी नवीन गोयल ने कहा कि जब समाज में एकजुटता रहती है तो देश की एकता मजबूत होती है। इस मौके पर पूर्व पार्षद दलीप साहनी, गगन गोयल, बालि पंडित, मनीष कुमार सौदा सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोर्ट परिसर में लगी प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित

फोटो 13 जीयूआर 28

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विधायक सुधीर सिगला ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं चेयरमैन सुभाष बराला के साथ आंबेडकर जयंती के अवसर अदालत परिसर में लगी उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता समेत काफी भाजपा कार्यकर्ता व आम नागरिक भी मौजूद रहे। श्रद्धासुमन अर्पित करने के दौरान पूर्व सरपंच अनिल यादव, पार्षद कुलदीप यादव, रणजीत सिंह, पार्षद योगेंद्र सारवान, पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी समेत काफी संख्या में समाज के अग्रणी लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी