सीसीटीवी फुटेज से कार बैट्री चोरों का पता लगा रही पुलिस

सेक्टर-43 में बैट्री चोरी मामले में जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय पुलिस ने फुर्ती दिखाई है। मामले में पूरी गली की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल वैगनार से आए चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:14 PM (IST)
सीसीटीवी फुटेज से कार बैट्री चोरों का पता लगा रही पुलिस
सीसीटीवी फुटेज से कार बैट्री चोरों का पता लगा रही पुलिस

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम:सेक्टर-43 में कार से बैट्री चोरी मामले में जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय पुलिस ने फुर्ती दिखाई है। मामले में पूरी गली की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल वैगनआर से आए चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए है।

स्थानीय चौकी इंचार्ज हरेश कुमार ने बताया कि 8 अगस्त की रात लगभग साढ़े 3 बजे वैगनआर कार में आए अज्ञात दो युवकों ने चार कार से बैट्री निकाल ली। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस प्रकार के पुराने मामलों का रिकार्ड खंगाल जानकारी जुटाई गई है। इसके लिए मोबाइल टावर से कॉल का डाटा भी निकलवाया गया है। मामले में 3-4 तरीकों से जांच की जा रही है। बता दें कि सेक्टर-43 में 8 अगस्त को 4 गाडि़यों की बैट्री चोरी हो गई थी।

chat bot
आपका साथी