आज जिले के पांच केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन

कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार जिले के पांच केंद्रों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। वहीं कोविशील्ड की 38 केंद्रों पर पहली व 42 केंद्रों पर दूसरी डोज लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:00 PM (IST)
आज जिले के पांच केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन
आज जिले के पांच केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार जिले के पांच केंद्रों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। वहीं कोविशील्ड की 38 केंद्रों पर पहली व 42 केंद्रों पर दूसरी डोज लगाई जाएगी। स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को सेक्टर-31 पालीक्लीनिक में जाकर अपनी पहली डोज लगवा सकते हैं।

जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रभारी उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, चोमा, मानेसर, सामुदायिक केंद्र बादशाहपुर सहित हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इन सभी पांच केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन के 200 स्लाट उपलब्ध रहेंगे। कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगवाने के इच्छुक लोगों को सामुदायिक केंद्र चौमा, कासन, सेक्टर-सात एक्सटेंशन, सेक्टर-15 पार्ट वन, आरआर कालोनी बादशाहपुर, सेक्टर-22बी मोलाहेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, गढ़ी हरसरू, वजीराबाद, सरकारी स्कूल महनियावास, पलड़ा, मोहम्मदपुर व बसई, गोदरेज समिट सेक्टर-104, श्याम धर्मशाला जहाजगढ़, शिवाजी नगर स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, नागरिक अस्पताल सोहना, पटौदी व सेक्टर-10, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल रायसिना, महावीर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-17, कृष्णा मंदिर सेक्टर-चार, पालीक्लीनिक सेक्टर-31, यदुवंशी स्कूल सेक्टर-82, एसडीएच हेलीमंडी, आंगनवाड़ी केंद्र नरसिंहपुर, आरबी पब्लिक स्कूल गांधीनगर, सीएचसी फरुखनगर, बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी, कोविड-19 सेंटर भोड़ाकला, शिवमूर्ति, राजेंद्र पार्क, एंबिएंस माल, गांव सिलानी व घाटा, एचएसआइडीसी आडिटोरियम मानेसर, कन्हेई चौपाल, न्यू टाउन हाइट्स सेक्टर-90, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल अशोक विहार, मैरी गोल्ड स्कूल हंस एनक्लेव, सब सेंटर सिरहौल, बुद्धा स्कूल नया गांव में कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जाएगी।

शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर-31 स्थित पालीक्लीनिक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज के 50 स्लाट निर्धारित किए गए हैं। जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज लेनी है व सेक्टर-31 स्थित पालीक्लीनिक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते हैं यहां 100 स्लाट उपलब्ध है। शिविर में आने वालों को पूर्व पंजीकरण की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी