आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए निगम कर रहा मुनादी

कोराना वायरस का अलर्ट देने वाले आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करवाने के लिए नगर निगम ने शहर में मुनादी शुरू कर दी है ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 05:51 PM (IST)
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने 
के लिए निगम कर रहा मुनादी
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए निगम कर रहा मुनादी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोराना वायरस का अलर्ट देने वाले आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने के लिए नगर निगम ने शहर में मुनादी शुरू कर दी है। शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले 237 वाहनों में एनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है। मुनादी कर प्रत्येक नागरिक को अपने मोबाइल फोन में यह एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है।

केंद्र सरकार के इस आरोग्य सेतु एप की खास बात यह है कि यदि आप भीड़ वाली जगह पर हैं और आसपास कोई कोरोना संक्रमित या लक्षण वाला व्यक्ति है तो मोबाइल पर इसका अलर्ट मिलेगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके पास के किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हैं। एप के लिए फोन में हमेशा ब्लूटूथ और जीपीएस लोकेशन को ऑन रखना जरूरी होता है। मुनादी के लिए लगाई स्पेशल गाड़ियां

एप डाउनलोड करवाने की मुनादी के लिए पांच स्पेशल गाड़ियां लगाई गई हैं। ये गाड़ियां सेक्टरों और कॉलोनियों में जाकर मुनादी कर रही हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक मुनादी बृहस्पतिवार को शुरू की गई है और प्रत्येक नागरिक को एप के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी