निगम का दावा, 550 सोसायटी को किया सैनिटाइज

कोरोना से बचाव के लिए शहर के रिहायशी इलाकों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है । नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि अब 550 सोसायटियों को सैनिटाइज करने के लिए स्प्रे किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 05:48 PM (IST)
निगम का दावा, 550 सोसायटी को किया सैनिटाइज
निगम का दावा, 550 सोसायटी को किया सैनिटाइज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना से बचाव के लिए शहर के रिहायशी इलाकों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि अब तक 550 सोसायटियों को सैनिटाइज करने के लिए स्प्रे किया जा चुका है और अप्रैल के पहले सप्ताह में शहर की लगभग सभी सोसायटी को सैनिटाइज करवा दिया जाएगा। सोसायटियों को कीटाणुरहित करने के लिए मेडिकल सोल्यूशन का स्प्रे किया जा रहा है। सभी वार्डो को सैनिटाइज करवाने के लिए नगर निगम के सेक्टर 42 स्थित सेंट्रल स्टोर से सॉल्यूशन मुहैया करवाया जा रहा है।

पार्को और ओपन जिम के उपकरणों पर भी केमिकल स्प्रे किया गया है। विदेश से आने वालों के घरों पर भी क्वारंटाइन के नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं। नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निगम व जीएमडीए एरिया की सोसायटी को सैनिटाइज करने के लिए टीमें लगी हैं।

chat bot
आपका साथी