प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास, वैक्सीन है जीवन रक्षक
जागरण संवाददाता गुरुग्राम जिले में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : जिले में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई तो आशा वर्कर्स को सबसे पहले टीका लगाया गया। वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहों के बीच आशा वर्कर्स टीका लगवाने को लेकर खुश नजर आईं। सभी का कहना था कि वैक्सीन जीवन रक्षक है और इससे डरना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास है। लाकडाउन में लोगों के बीच काम करने का मौका मिला था तब वायरस से नहीं डरे तो अब जीवन रक्षक टीका लगवाने में क्या डरना। प्रधानमंत्री का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और हमें उन पर विश्वास है।
-----
मुझे जब बताया गया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीका लगाया जाएगा, तो मुझे खुशी हुई। हम आशा वर्कर्स कोरोना काल में काम करने में आगे थीं और अब टीका लगवाने में भी आगे हैं।
स्नेहलता, आशा वर्कर, गांव वजीराबाद
---
टीका लगवाने को लेकर किसी तरह का कोई डर नहीं था। हमें पता है, कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। मुझे टीका लगवाने के दौरान कोई डर नहीं लगा। हमारे साथ सिविल सर्जन ने भी टीका लगवाया है। यह टीका सुरक्षित है। हमें कोई परेशानी भी नहीं हुई।
भावना, आशा वर्कर
---
वैक्सीन को लेकर डरने की कोई बात नहीं है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। मेरा यही कहना है कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए और देश को कोरोना वायरस से मुक्त कराने में अपना सहयोग देना चाहिए।
सीमा, आशा वर्कर, गांव वजीराबाद
---
हर दिन हम स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करते हैं। हमें पता है कोई दवा इंसान के लिए घातक नहीं है। कोरोना टीका जीवन रक्षक है। हम सभी को अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर, महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए। इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं हैं।
नमता, आशा वर्कर, गांव वजीराबाद