साठ वर्ष से अधिक आयु वाले 765 लोगों को लगाया गया पहला कोरोना टीका

सोमवार को बुजुर्गों को टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ। इसमें 60 वर्ष के अधिक और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:53 PM (IST)
साठ वर्ष से अधिक आयु वाले 765 लोगों को लगाया गया पहला कोरोना टीका
साठ वर्ष से अधिक आयु वाले 765 लोगों को लगाया गया पहला कोरोना टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सोमवार को बुजुर्गों को टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ। इसमें 60 वर्ष के अधिक और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया था। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह ने बताया कि सोमवार को 1150 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। इसमें 878 लोगों को पहला कोरोना टीका लगाया गया और 272 लोगों को दूसरा कोरोना का टीका लगाया गया। सोमवार को बीस केंद्रों पर टीका लगाया गया था। - 60 वर्ष आयु वर्ग के 765 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।

- 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 87 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।

- 83 स्वास्थ्यकर्मियों को पहला कोरोना टीका लगाया गया।

- 83 फ्रंटलाइन कर्मियों को पहला टीका लगाया गया।

- 272 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया। कोरोना का दूसरा टीका ::

गुरुग्राम में पंद्रह फरवरी से स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को दूसरा कोरोना टीका लगाना शुरू किया गया था। अभियान में अभी तक 13,033 कर्मियों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया जा चुका। जिले में 41,192 कर्मियों को लगाया गया पहला टीका ::

जिले में 41,032 कर्मियों को पहला कोरोना टीका लगाया जा चुका है। 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को पहला कोरोना टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ था और अभी तक 24,822 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है। वहीं चार फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला कोरोना टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया और 15,518 फ्रंट लाइन कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

एक मार्च को 60 वर्ष आयु वर्ग के 765 लोगों को और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 87 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका। मंगलवार को यहां लगेगा टीका :

जिले में 23 सरकारी व दस प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसमें जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, पालीक्लिनिक सेक्टर 31, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरूखनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़गांव गांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वजीराबाद,गांव गढ़ी हरसरू, गांव दौलताबाद, गांव पलड़ा, गांव भोंडसी, गांव बादशाहपुर, गांव भांगरौला, गांव भौड़ाकलां, गांव मंदपुरा,गांव कासन और एसडीएम सोहना कार्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंघरौला,पटौदी,हेलीमंडी अस्पताल,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांव चौमा, गांव मानेसर, गांव नाथुपूर, गांव तिगरा व चंद्रलोक में टीका लगाया जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों में आर्टिमिस ,कल्याणी,मेदांता,पारस,डब्ल्यू प्रतिक्षा,नारायणा,मयोम अस्पताल और एसजीटी मेडिकल कालेज, सनराइज,पार्क, अस्पताल शामिल हैं । इन प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये मं टीका लगाया जाएगा। 765 बुजुर्ग लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया है और सभी स्वस्थ हैं। टीका लगाने के बाद सभी बुजुर्गों का टीकाकरण केंद्र पर 40-40 मिनट बैठाकर रखा गया। ताकि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ता है तो इलाज दिया जा सके। सेक्टर दस जिला अस्पताल में पोर्टल नहीं चलने के कारण दो घंटे परेशानी हुई थी बाद में रजिस्ट्रेशन होने लगा था। अब पोर्टल चल रहा है इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कोई भी करा सकता है।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी