सीरो सर्वे: 16.5 प्रतिशत लोग हो चुके हैं स्वस्थ

सोमवार को सिरो सर्वे की आई रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में 16.5 फीसद लोग प्रभावित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 09:13 PM (IST)
सीरो सर्वे: 16.5 प्रतिशत लोग हो चुके हैं स्वस्थ
सीरो सर्वे: 16.5 प्रतिशत लोग हो चुके हैं स्वस्थ

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :

सोमवार को सिरो सर्वे की आई रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में 16.5 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे लोग मिले हैं, जो कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन (सीएमओ) डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि 720 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे और उनमें 16.5 प्रतिशत लोगों में एंटीबाडी मिला है। सर्वे में जिले के 4 शहरी व 12 ग्रामीण क्षेत्रों से 720 लोगों के सैंपल लिए गए थे।

-----

शहरी इलाके में मिले ज्यादा मरीज डा. विरेंद्र ने कहा कि शहरी (अर्बन) इलाके में 288 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें 25.9 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण इलाके में 432 लोगों की जांच में 10.1 प्रतिशत लोग ऐसे मिले हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए और स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों के सैंपल लिए थे, जो यह कह रहे थे कि वह कोरोना संक्रमित नहीं हुए हैं।

----

अगस्त के परिणाम

पहली बार अगस्त में सीरो सर्वे किया गया था। उस समय भी 850 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे और उसमें 10.8 प्रतिशत लोगों में एंटीबाडी मिला था। उस समय शहरी (अर्बन) इलाके में 350 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 18.1 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित मिले। ग्रामीण इलाके में 500 लोगों की जांच में 5.7 प्रतिशत लोग ऐसे मिले, जो कोरोना संक्रमित हुए और स्वस्थ चुके हैं।

-----

अक्टूबर के परिणाम

अक्टूबर में हुए सीरो सर्वे में गुरुग्राम आठवें स्थान पर है। फरीदबाद, 31.2 प्रतिशत

यमुनागनर, 28.6 प्रतिशत

जींद, 26.6 प्रतिशत

पानीपत, 23 प्रतिशत

करनाल, 20.7 प्रतिशत

अंबाला, 19.5 प्रतिशत

नूंह, 17.6 प्रतिशत

गुरुग्राम, 16.5 प्रतिशत

chat bot
आपका साथी