कोरोना मरीजों को इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार

अब कोरोना मरीजों के लिए बेड संख्या कम नहीं रहेगी। मरीजों को इलाज के लिए भर्ती होने का इंतजार नहीं करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:22 PM (IST)
कोरोना मरीजों को इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार
कोरोना मरीजों को इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: अब कोरोना मरीजों के लिए बेड संख्या कम नहीं पड़ेगी। मरीजों को इलाज के लिए भर्ती होने को इंतजार नहीं करना होगा। जिला स्वास्थ्य विभाग को कोरोना मरीजों को तीन अलग-अलग जगह भर्ती करने के लिए सुविधा मिल गई है। सिविल सर्जन डॉ. जसवंत सिंह पूनिया का कहना है कि झज्जर स्थित व‌र्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च और गांव बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी मेडिकल कॉलेज व झज्जर जिले के गांव बाढ़सा स्थित एम्स में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है जिसमें गुरुग्राम, रेवाड़ी व नारनौल के मरीजों को भर्ती किया गया जा रहा। 300 बेड की सुविधा एसजीटी मेडिकल कॉलेज में हैं और आठ सौ से ज्यादा बेड के करीब एम्स में हैं। 300 बेड की सुविधा झज्जर में मेडिकल कॉलेज में है। रेवाड़ी व नारनौल में कम मरीज हैं। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग के 60 बेड का आइसोलेशन सेंटर सेक्टर 9 स्थित ईएसआइसी अस्पताल और सेक्टर 31 पॉलीक्लीनिक में 10 बेड के अलावा भांगरौला पीएचसी में 50 बेड की सुविधा थी लेकिन मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण बेड संख्या कम पड़ रही थी। मरीजों को इलाज के लिए भर्ती होने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था, जिससे स्वास्थ्य विभाग के लिए चिता बनती जा रही थी। डॉ. जसवंत ने कहा कि झज्जर व एसजीटी मेडिकल कॉलेज और एम्स में मरीज भेजने शुरू कर दिए गए है।

chat bot
आपका साथी