घर में जगह नहीं तो पेड आइसोलेशन में रह सकते हैं

कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बृहस्पतिवार को 12 सेल्फ पेड तथा पांच सरकारी पेड सुविधाओं सहित कुल 17 आइसोलेशन सुविधाओं को अधिसूचित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:52 PM (IST)
घर में जगह नहीं तो पेड आइसोलेशन में रह सकते हैं
घर में जगह नहीं तो पेड आइसोलेशन में रह सकते हैं

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बृहस्पतिवार को 12 सेल्फ पेड तथा पांच सरकारी पेड सुविधाओं सहित कुल 17 आइसोलेशन सुविधाओं को अधिसूचित किया है। इनके रेट भी तय कर दिए गए हैं। जिले में ज्यादातर मरीज एसिम्टोमैटिक आ रहे हैं अर्थात जिनमें बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे, लेकिन टेस्ट में उनका पाजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे मरीजों को अपने घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है।

होम आइसोलेशन के लिए मरीज को अलग कमरा तथा अलग शौचालय चाहिए लेकिन कुछ घरों में इसके लिए पर्याप्त जगह नहीं होती। ऐसे मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने अन्य स्थानों पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसके लिए मरीज को शुल्क भी नहीं देने पडे़गा। उनका वहां रहने का खर्च सरकार उठाएगी। ऐसी आइसोलेशन सुविधाओं को गवर्नमेंट पेड आइसोलेशन सुविधा का नाम दिया गया है। यदि किसी मरीज को सरकारी सुविधा से और ज्यादा बेहतर सुविधाएं चाहिए तो वह सेल्फ पेड अर्थात स्वयं अदायगी वाली सुविधाओं का लाभ ले सकता है। सेल्फ पेड आइसोलेशन सुविधाओं

12 सेल्फ पेड आइसोलेशन सुविधाओं में सेक्टर-14 स्थित जिजर होटल, प्रेम नगर स्थित होटल डॉल्फिन, उल्लावास ढाणी रोड अर्बन कांप्लेक्स सेक्टर-60 स्थित रेड फाक्स, डीएलएफ फेज-वन स्थित आहूजा रेजिडेंसी, बसई फ्लाईओवर के नजदीक द रायल, पुराने दिल्ली रोड स्थित अंबा रेजिडेंसी, डीएलएफ फेज-2 स्थित आहूजा रेजिडेंसी, सेक्टर- 45 ग्रीनवुड स्थित विस्टा वुड्स (फार मैक्स हॉस्पिटल), साउथ सिटी- वन स्थित रोमानी हास्पिटैलिटी एलएलपी, डीएलएफ फेस-3 स्थित कंफर्ट इन व रायल स्टे, सेक्टर 46 स्थित होटल एलएस-21 आदि होटल व गेस्ट हाउस शामिल हैं। इन सेल्फ पेड आइसोलेशन सुविधाओं में 435 कमरों की व्यवस्था है और इनके रेट टैक्स के अलावा 1200 रुपये से लेकर 3500 रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसमें तीन समय का भोजन भी शामिल है। सरकारी पेड आइसोलेशन सुविधा

इसी प्रकार, पांच सरकारी पेड आइसोलेशन सुविधा में सिविल लाइन्स के निकट होटल न्यू डेस्टिनेशन, नोबल एनक्लेव स्थित मॉम्स पीजी-1,2,3 तथा प्रेम नगर में 329/3, रूमानी हास्पिटैलिटी एलएलपी सुविधाओं को रखा गया है। इनमें 102 कमरों की व्यवस्था है तथा प्रत्येक में टैक्स के साथ 700 से 1200 रुपये रेट निर्धारित किया गया है जो सरकार की ओर से अदा किया जाएगा। इसमें तीन समय का भोजन भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी