महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉक्टर आंबेडकर का स्मरण

अंबेडकर सभा के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का निर्वाण दिवस पटौदी के आंबेडकर भवन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:40 PM (IST)
महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉक्टर आंबेडकर का स्मरण
महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉक्टर आंबेडकर का स्मरण

संवाद सहयोगी, पटौदी : अंबेडकर सभा के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पटौदी के आंबेडकर भवन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने भाग लिया। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुष पूरे देश के होते हैं, उन्हें किसी जाति या धर्म के दायरे में रखना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर की शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो की शिक्षाएं केवल एक जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि समस्त समाज एवं देशवासियों के लिए हैं। शिक्षित होकर ही कोई व्यक्ति एवं समाज तरक्की कर सकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा डॉ. भीमराव आंबेडकर ने धारा 370 लगाने का विरोध किया था। इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान चंद्रभान सहगल तथा आंबेडकर सभा के अध्यक्ष सूरजभान ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर जिला पार्षद भपेंद्र पलासोली, सरंपच यजुवेंद्र गोगली, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश चौहान शीलू, मनोज जनोला, प्रदीप जेलदार राजपुरिया, राधे श्याम मक्कड़, अशोक शर्मा, सुनील गर्ग, अनिल यादव, मनोज, श्रद्धा तथा रामबीर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी