रूट नंबर 116 पर फिर से सिटी बस की शुरुआत

जीएमसीबीएल की सिटी बस का रूट नंबर 116 पर दोबारा संचालन शुरू कर दिया गया है। राजेश पायलट चौक से द्वारका एक्सप्रेस-वे दौलताबाद तक दो बसों को चलाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:03 PM (IST)
रूट नंबर 116 पर फिर से सिटी बस की शुरुआत
रूट नंबर 116 पर फिर से सिटी बस की शुरुआत

जासं, गुरुग्राम: जीएमसीबीएल की सिटी बस का रूट नंबर 116 पर दोबारा संचालन शुरू कर दिया गया है। राजेश पायलट चौक से द्वारका एक्सप्रेस-वे दौलताबाद तक दो बसों को चलाया गया है। राजेश पायलट चौक से पहली बस सुबह सात बजे और द्वारका एक्सप्रेस-वे दौलताबाद से सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर मिलेगी। दोनों बसें पूरे दिन इसी रूट पर चलेंगी। जीएमसीबीएल के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ समय के लिए इस रूट पर बसों को बंद किया गया था। बता दें कि शहर व आसपास के रूटों पर कुल 200 सिटी बसें संचालित की जा रही हैं। पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक

जासं, गुरुग्राम: हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश जारी कर पटाखे की बिक्री व जलाने पर रोक लगा दी है। शहर में वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले कई सालों से दीपावली से पूर्व प्रतिबंध लगाया जाता रहा है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गुरुग्राम क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन की तरफ से यह आदेश पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी विभाग को भेजे गए हैं। आइएएस बनी पूर्व छात्रा वार्षिकोत्सव की होगी मुख्य अतिथि

(फोटो 28 जीयूआर 24)

संवाद सहयोगी, पटौदी: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में 184वां रैंक लाने वाली निशा यादव राव लाल सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं। नखडौला गांव निवासी निशा को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि बना सम्मानित करने का फैसला लिया है। विद्यालय के चेयरमैन अशोक यादव, महासचिव रवि यादव व प्राचार्या हेमा धींगड़ा के ने कहा निशा विद्यालय की शुरू से ही होनहार छात्रा रही हैं। दो दिवसीय जिला स्तरीय 'कल्चरल फेस्ट' आज से

जासं, गुरुग्राम: जैकबपुरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट बुधवार से शुरू होगा। कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी संगीता ने बताया कि कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन मुख्य अतिथि रहेंगी। कल्चरल फेस्ट में रागिनी, एकल और समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं होंगी। इसके लिए कक्षा छह से आठ और कक्षा नौ से बारह के दो समूह बनाए गए हैं। बुधवार को कक्षा नौ से बारह के समूह की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले प्रतिभागी शामिल किए गए हैं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं 21 से 23 अक्टूबर करनाल में होंगी।

chat bot
आपका साथी