बाल दिवस पर शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम

जिले के शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। सुशांत लोक सी टू स्थित मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्कूल की प्राचार्य आशा मिगलानी ने बताया कि आयोजन में विद्यार्थियों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:53 PM (IST)
बाल दिवस पर शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम
बाल दिवस पर शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले के शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। सुशांत लोक सी टू स्थित मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल की प्राचार्य आशा मिगलानी ने बताया कि आयोजन में विद्यार्थियों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया गया। राजकीय विद्यालय सेक्टर चार सात

सेक्टर चार सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने अंताक्षरी खेलकर बाल दिवस मनाया। स्कूल की प्राचार्य सुमन शर्मा ने विद्यार्थियों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी और बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 14

सेक्टर 14 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत कला अध्यापक र¨वद्र दलाल ने बताया कि बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न पें¨टग प्रतियोगिताओं तथा अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला बाल कल्याण विकास परिषद द्वारा बाल भवन में आयोजित बाल दिवस के कार्यक्रम में दीया सजावट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूल की छात्राओं कविता, ज्योति व मुद्रिका को जिला बाल कल्याण विकास परिषद अधिकारी नरेंद्र मलिक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल मुखिया राजबाला ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल

लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन को दर्शाया। स्कूल के प्राचार्य पवन शर्मा ने विद्यार्थियों को बाल दिवस के मनाए जाने के बारे में बताया। केआइआइटी व‌र्ल्ड स्कूल

केआइआइटी व‌र्ल्ड स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के देश के लिए योगदान के बारे में बताया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल की प्राचार्य रश्मि श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि वे चाचा नेहरू के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लें और देश के विकास एवं सुरक्षा के प्रति सचेत रहें। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं ऐसे में उनका संस्कारवान होना बहुत जरूरी है। --- जिले के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन में मनाया बाल दिवस

विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन में बाल दिवस मनाया। वहां पर विद्यार्थियों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया और उनके जीवन से सीख लेने के बारे में कहा गया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन के बारे में जाना। जिला खेल अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में विद्यार्थियों को देश के राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिला। विद्यार्थियों में भी खास उत्साह देखने को मिला। यहां पर राज्य के विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थी आए।

chat bot
आपका साथी