पेटीएम केवाइसी कराने के नाम पर ठगी

पेटीएम की केवाइसी कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर-9 विग्स अपार्टमेंट निवासी डा. सुरेंद्र पाल अरोड़ा का लक्ष्मी गार्डन में क्लीनिक है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:25 PM (IST)
पेटीएम केवाइसी कराने के नाम पर ठगी
पेटीएम केवाइसी कराने के नाम पर ठगी

जासं, गुरुग्राम: पेटीएम की केवाइसी कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर-9 विग्स अपार्टमेंट निवासी डा. सुरेंद्र पाल अरोड़ा का लक्ष्मी गार्डन में क्लीनिक है। वह मरीज को देख रहे थे, उसी दौरान राहुल नाम के एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि आपके पेटीएम की केवाइसी पूरी नहीं हुई है। इसके बाद उसने कुछ जानकारी हासिल करना चाहा लेकिन डा. सुरेंद्र पाल अरोड़ा ने कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद भी उनके खाते से पैसे निकलने लगे। उन्होंने राहुल से कहा कि खाते से पैसे क्यों निकल रहे हैं तो उसने कहा कि पैसे वापस आ जाएंगे। इस बात से डा. सुरेंद्र पाल अरोड़ा को शक हुआ और उन्होंने अपने बैंक में फोन कर खाते को ब्लाक कराया। इससे पहले आरोपित चार बार में लगभग 40 हजार रुपये निकाल चुका था। शिकायत के आधार पर शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी